बुरे ख्याल सोने नहीं देते रातभर, तो यहां जानिए किस तरह इन नेगेटिव बातों को दूर करके ली जा सकती है चैन की नींद 

Good Sleep: कई बार नेगेटिव ख्याल दिमाग में खलबली मचा देते हैं. ऐसे में रातभर बस व्यक्ति अपने ख्यालों में ही खोया रह जाता है और नींद कोसों दूर रहती है. अगर आप भी इसी दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह दिमाग को रखा जा सकता है शांत. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Keep Calm At Night: इस तरह ली जा सकती है रात के समय अच्छी नींद. 

Healthy Habits: दिनभर व्यक्ति कामों में व्यस्त रहता है तो बुरे ख्याल भी दूरी पर महसूस होते हैं. लेकिन, जैसे ही रात होती है और सिर तकिये पर रखा जाता है तो सारे ख्याल मन में उथल-पुथल मचाने शुरू हो जाते हैं. ऐसा लगता है जैसे भूली बिसरी बातों को बस रात का ही इंतजार था. कई बार तो व्यक्ति पूरी-पूरी रात ही इन ख्यालों में खुद को उलझा हुआ पाता है और नींद है कि आने का नाम ही नहीं लेती. एंजाइटी (Anxiety) भी नींद ना आने और इस बेचैनी की वजह हो सकती है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह रात के समय इन नकारात्मक ख्यालों (Negative Thoughts) को दूर रखा जा सकता है और दिमाग को शांत करके चैन की नींद ली जा सकती है. ये टिप्स और ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं. 

अंडे से लेकर मेथी के दानों तक, यहां जानिए बालों का झड़ना रोकने में किन चीजों का दिखता है रामबाण असर

रात के समय दिमाग शांत कैसे रखें | How To Keep Mind Calm At Night 

डीप ब्रीदिंग आएगी काम 

जब रात में बहुत ज्यादा नकारात्मक ख्याल दिमाग पर छाने लगें तो डीप ब्रीदिंग की जा सकती है. कुछ देर अगर गहरी सांस ली जाए तो इससे मन को शांति मिल सकती है. खासकर एंजाइटी को कंट्रोल करने में यह तरीका काम आ सकता है. 

Advertisement
किसी अच्छे ख्याल की मन में बनाएं तस्वीर 

जब बुरे ख्याल मन को घेरते हैं तो इस अंधकार को दूर करने के लिए अच्छे ख्यालों की तस्वीर बनाएं. मन ही मन अच्छी बातों को सोचें. अगर आपको पहाड़ अच्छे लगते हैं तो उनके बारे में सोचें, अगर कुछ खाना पसंद है या कोई जगह मन में अक्सर ही आती है तो उसकी कल्पना करते हुए अच्छी नींद आ सकती है. 

Advertisement
गाने सुन सकते हैं 

जिन लोगों को गाने सुनना पसंद होता है वे रात के समय गाने सुन सकते हैं. गाने सुनना किसी थेरैपी से कम नहीं होता है. रात में अंधेरे कमरे में अपने मनपसंद गाने सुने जा सकते हैं. हालांकि, कोशिश करें कि बहुत दुखी गाने ना सुनें जिनसे आप ट्रिगर हो जाएं और आपको और ज्यादा ओवरथिंकिंग (Overthinking) होने लगे. 

Advertisement
एक्सरसाइज भी कर सकते हैं 

एक्सरसाइज करने पर भी मन को शांति मिल सकती है. इससे मसल्स रिलैक्स्ड होती हैं और अच्छी नींद लेने में मदद मिलती है. मसल्स रिलैक्स्ड हो जाती हैं तो मन के साथ-साथ शरीर को भी आराम मिलता है. कई बार तो शरीर एक्सरसाइज करते हुए इतना थक जाता है कि बिस्तर पर लेटते ही नींद आ जाती है. 

Advertisement
लिखने पर मिलती है मदद 

मन के बुरे ख्यालों को कागज पर उतारना एक ऐसी तकनीक है जो एंजाइटी को दूर रखने में भी असरदार होती है. अगर आपके मन में नेगेटिव ख्याल हावी होने लगे हैं तो आप अपने मन की बातें कागज पर लिख सकते हैं. अगर आपको डर है कि ये बातें कोई पढ़ ना ले तो इस कागज को जलाया भी जा सकता है. मन हल्का महसूस करने लगता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation
Topics mentioned in this article