Good Cholesterol कैसे बढ़ाएं? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया ये 8 चीजें खाने से साफ हो जाएगा नसों में जमा प्लाक

HDL Cholesterol को गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है. ये हमारे खून में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को हटाने में मदद करता है. ऐसे में शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की सही मात्रा का बने रहना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए खाएं ये 8 चीजें

Good Cholesterol: 'कोलेस्ट्रॉल' शब्द सुनते ही दिमाग में पहला ख्याल दिल की बीमारियों का आता है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हर कोलेस्ट्रॉल खराब नहीं होता है. कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है. एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (Low-Density Lipoprotein) जिसे बैड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल (High-Density Lipoprotein) जिसे गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है. एलडीएल कोलेस्ट्रॉल जहां नसों में प्लाक बनकर जमने लगता है और हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर या स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देता है, तो वहीं दूसरी ओर HDL कोलेस्ट्रॉल हमारे खून में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को हटाने में मदद करता है. ऐसे में शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की सही मात्रा का बने रहना जरूरी है. 

पेट में बन जाए गैस का अफारा तो बस 5 सेकंड के लिए कर लें ये काम, डॉक्टर ने बताया तुरंत मिलेगा एसिडिटी और सीने में जलन से छुटकारा

कैसे बढ़ाएं गुड कोलेस्ट्रॉल?

मामले को लेकर आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर ने 8 ऐसे फूड्स बताए हैं, जो HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Advertisement
एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल 

डॉक्टर बताते हैं, एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. ये फैट्स अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाते हैं और बुरे कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करते हैं, जबकि एंटीऑक्सीडेंट्स हृदय को सूजन से बचाते हैं. ऐसे में आप सलाद में एक से दो चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल डालकर खा सकते हैं.

Advertisement
फैटी फिश (जैसे सामन, टूना, मैकरेल)

डॉक्टर जैदी के मुताबिक, फैटी फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल बैलेंस को बेहतर बनाते हैं. ऐसे में आप हफ्ते में 1-2 बार फैटी फिश खा सकते हैं.

Advertisement
नट्स और सीड्स  

बादाम, अखरोट, अलसी के बीज और चिया सीड्स HDL को बढ़ाने के साथ-साथ दिल को भी मजबूत बनाते हैं. हालांकि, इनका भी सीमित मात्रा में ही सेवन करें.

Advertisement
होल ग्रेन्स  

ओट्स, जौ, रागी जैसी चीजों में सॉल्युबल फाइबर होता है, जो LDL को कम करता है और HDL को बढ़ाने में मदद करता है. ऐसे में होल ग्रेन्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं.

एवोकाडो 

एवोकाडो अच्छे फैट्स और फाइबर से भरपूर होता है, जिससे गुड कोलेस्ट्रॉल में इजाफा होता है.

डार्क चॉकलेट 

डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. हालांकि, इसके लिए डॉक्टर हमेशा 70% कोको वाली और कम शुगर वाली डार्क चॉकलेट ही खाने की सलाह देते हैं.

लहसुन

लहसुन की एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाती हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती हैं. ऐसे में डॉक्टर रोज सुबह खाली पेट 2-3 कच्ची लहसुन की कलियां खाने की सलाह देते हैं.

ग्रीन टी 

इन सब से अलग डॉक्टर ग्रीन टी को फायदेमंद बताते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स LDL को कम और HDL को बढ़ाने का काम करते हैं. इसके लिए आप दिन में 2-3 कप ग्रीन टी पी सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Three Criminal Laws: Amit Shah से मिले Nayab Singh Saini, तीन आपराधिक कानूनों पर हुई क्या बात?