कमरदर्द और थकान को चुटकियों में दूर कर देता है ये योगासन, करने का तरीका यहां जानिए

Back pain : अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से जूझ रही हैं तो यहां पर हलासन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपको राहत मिलेगी. इसके अलावा भी कई लाभ होने वाले हैं जिसके बारे में लेख में बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Yogasan benefits : इस आसन को करने से दिमाग शांत रहता है और शरीर लचीला बनता है.

Halasana in back pain : आजकल इतना हेक्टिक लाइफस्टाइल होने के कारण कमर, गर्दन और पैर में दर्द बनी रहती है जिसके कारण काम बहुत प्रभावित होता है. महिलाओं को तो कमर दर्द की परेशानी ज्यादा रहती है. इसका कारण विटामिन डी की कमी भरपूर मात्रा में शरीर को ना मिल पाना है. क्योंकि उन्हें घर और ऑफिस के कामों से फुर्सत ही नहीं मिलती है कि वो कुछ देर धूप में बैठें. ऐसे में उन्हें अपने खान पान में डेयरी प्रोडक्ट, मशरूम आदि को बढ़ा देना चाहिए. इसके अलावा हलासन करना शुरू कर देना चाहिए. इससे आपकी कमर दर्द और थकावट (Tiredness and back pain) छूमंतर हो जाएगी तो चलिए जानते हैं इसे करने का तरीका.

हलासन क्या है | What is halasana

  • हलासन ऐसी योग मुद्रा है जिसे करने से मांसपेशियां तो मजबूत होती ही हैं साथ में आंख और मस्तिष्क को भी स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.

कौन ना करें ये आसन | Who should not do halasana

  • जिन लोगों को अस्थमा और हाई बीपी की समस्या है उन्हें हलासन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा जिन्हें गर्दन में चोट है इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए. इस आसन को योगा ट्रेनर की देखरेख में ही करना चाहिए.

हलासन करने का तरीका | how to do halasana

इस आसन के लिए आप मैट पर पीठ के बल लेट जाएं. फिर दोनों पैरों को एक साथ उठाएं और सिर के पीछे जमीन से टच कराएं. इस बात का ध्यान रखें की यह योगासन करते वक्त घुटनों को मोड़ना नहीं है. फोटो में देख सकते हैं. 

हलासन करने के फायदे | Benefits of halasan

इस आसन को करने से दिमाग शांत रहता है. इसके अलावा शरीर लचीला बनता है, कमर दर्द से राहत, थकान दूर होती है, वजन घटता है, पाचन तंत्र मजबूत होता है. और शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, इसके अलावा यह थायराइड में भी लाभकारी है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा ने NIA से पूछे कौन-कौन से सवाल, Graphics से समझें पूरा मामला