विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

Dark lips home remedy : होंठों का कालापन दूर करने के असरदार घरेलू उपाय यहां जानिए

lips care tips : होंठों का कालापन कई और वजहों से भी होता है, जैसे केमिकलयुक्त कॉस्मेटिक्स, स्मोकिंग, टैनिंग आदि. लेकिन इसकी सही देखभाल से कालापन दूर किया जा सकता है

Dark lips home remedy : होंठों का कालापन दूर करने के असरदार घरेलू उपाय यहां जानिए
lips care tips : कोकोनेट ऑयल भी फटे होंठ को मुलायम करने और कालापन दूर करने में बहुत असरदार होता है.

Dark lips : सर्दियां शुरू होते ही स्किन से संबंधित परेशानी शुरू हो जाती है, जैसे चेहरे पर ड्राईनेस, स्किन खींची-खींची रहना. इसके अलावा होंठों का फटना, सूखना और काला पड़ जाना भी इस मौसम में देखने को मिलता है. होंठों का कालापन कई और वजहों से भी होता है, जैसे केमिकलयुक्त कॉस्मेटिक्स, स्मोकिंग, टैनिंग आदि. लेकिन इसकी सही देखभाल से कालापन (home remedy for dark lips) दूर किया जा सकता है. इस लेख में हम आज आपको बताएंगे कैसे.

काले होंठों के लिए घरेलू उपाय

  • अगर आपके होंठ काले और ड्राई पड़ गए हैं तो उसपर मलाई लगाइए. इससे उनमें सॉफ्टनेस आती है और कालापन भी कम होता है धीरे-धीरे.

  • काले होंठों से छुटकारा पाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन निकल जाती हैं और होंठ खिल उठते हैं. दूध की मलाई में नींबू का रस मिलाकर होंठ पर लगाएं इससे भी राहत मिलेगी.

  • फटे होंठ को हील करने में एलोवेरा जैल (Aloe Vera gel) भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके इंफ्लेमेटरी गुण होंठों को मॉइश्चराइज तो करते ही हैं साथ ही हाइड्रेट भी करते हैं. आपको रोजाना अपने होंठों पर दिन में 2 से 3 बार इसे लगा लेना है. ऐसा करके आपको होंठ मुलायम बने रहेंगे.

  • कोकोनेट ऑयल भी फटे होंठ को मुलायम करने में बहुत असरदार होता है. आप इससे भी अपने होंठों को मसाज दे सकती हैं. इससे संक्रमण का खतरा भी कम होता है. इस रेमेडी को रात में लगाकर सो जाएं. सुबह तक आपको फर्क नजर आ जाएगा.
     

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Diwali 2022: अनिल कपूर मुंबई में अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com