मेथी के दानों के फायदे तो बहुत सुन लिए, अब जानिए इन्हें बालों पर लगाने के तरीके, होने लगेगी Hair Growth 

Fenugreek Seeds For Hair: बालों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने और पोषण देने के लिए मेथी के दानों का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. यहां जानिए सही तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Methi Hair Mask: बालों पर इस तरह लगाएं मेथी का हेयर मास्क बनाकर. 

Hair Growth: मेथी के दाने हमारी रसोई की कोई नई चीज नहीं हैं. इन दानों का लंबे समय से मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन, आजकल इन दानों के आयदिन अलग-अलग फायदे सुनने में आते रहते हैं. ना सिर्फ सेहत बल्कि स्किन और बालों के लिए मेथी (Methi) के फायदे गिनाए जाते हैं. बालों पर भी मेथी का कुछ कम असर नहीं होता है. मेथी के दानों को बालों पर अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. फॉलिक एसि़ड, विटामिन ए, सी और के, पौटेशियम, आयरन, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर मेथी के दानों को बाल बढ़ाने से लेकर बालों का झड़ना रोकने और बालों को मजबूत बनाने के लिए भी लगाया जा सकता है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) बालों पर लगाए जा सकते हैं. 

फूल गया है पेट तो इन 3 तरह की चाय बनाकर पी सकते हैं आप, ब्लोटिंग हो जाती है दूर 

बालों पर मेथी के दाने कैसे लगाएं | How To Apply Methi Seeds On Hair 

बालों से डैंड्रफ हटाने, बालों को झड़ना रोकने के लिए, बाल बढ़ाने के लिए और बालों को मोटा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मेथी के दानों से स्कैल्प को एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण भी मिलते हैं. इन दानों को बालों पर कई तरीकों से लगाकर इनके फायदे उठा सकते हैं. 

Advertisement

चेहरे को अंदरूनी रूप से निखार देता है इस हरी सब्जी का जूस, महंगी क्रीम से भी अच्छा होता है असर 

Advertisement
पतले बालों के लिए 

मेथी के दानों को पतले बालों पर लगाने के लिए आधा कप नारियल के तेल (Coconut Oil) में 2 चम्मच मेथी के दाने डालकर पका लें. तैयार है आपका मेथी का तेल. इस तेल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाया जा सकता है. बाल घने और मजबूत बनते हैं. 

Advertisement
बालों का झड़ना रोकने के लिए 

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और आप इससे परेशान हो चुके हैं तो 2 चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस मेथी के पेस्ट को बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 2 दिन इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

Advertisement
सूखे बालों के लिए 

मेथी के दानों का हेयर मास्क सूखे बालों (Dry Hair) को मुलायम बनाने में भी असरदार है. एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें और उसमें मेथी के दानों को पीसकर डाल लें. आपको दही में एक चम्मच ही मेथी का पाउडर डालना है. इसमें एक चम्मच नारियल का तेल भी मिलाएं. सिर पर इस हेयर मास्क को आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. बाल छूने पर मुलायम महसूस होंगे. 

डैंड्रफ होगा दूर 

मेथी के दानों को नींबू के रस के साथ पीसकर बालों पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद बाल धो लें. इस हेयर मास्क से डैंड्रफ और बिल्ड-अप दोनों ही स्कैल्प से हट जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान
Topics mentioned in this article