फ्रिज में जम गई है गंदगी तो ऐसे करें सफाई, मिनटों में Refrigerator हो जाएगा बिलकुल नए जैसा

Refrigerator Cleaning Tips: अगर आपका फ्रिज भी बार-बार अंदर से गंदा हो जाता है और उसमें से बुरी बदबू आती है तो इस तरह करें फ्रिज की सफाई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Clean Refrigerator: ऐसे करेंगे सफाई तो चमकने लगेगा फ्रिज.

Cleaning Tips: किसी भी घर में फ्रिज शायद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लायंस है. रोजमर्रा के उपयोग और दुरुपयोग के बीच आपके फ्रिज को खाने के दाग, बदबू और बहुत कुछ से गुजरना पड़ता है. वैसे तो हम फ्रिज में अपनी सब्जियों को फ्रेश और किसी भी खाने को उसकी चीज की ताजगी बरकरार रखने के लिए रखते हैं, लेकिन अगर आपका फ्रिज ही अंदर से गंदा हो जाए तो फिर उसमें रखा हुआ खाना भी हानिकारक हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने गंदे फ्रिज (Dirty Fridge) से परेशान हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं फ्रिज क्लीनिंग का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.

Immunity बढ़ाने के लिए पिएं यह बूस्टर हर्बल टी, घर पर इसे आसानी से बना सकते हैं आप 


कैसे करें फ्रिज की सफाई | How To Clean Refrigerator 

 फ्रिज खाली करें 


फ्रिज की सफाई करने से पहले उसे खाली करना जरूरी है.  सबसे पहले फ्रिज में रखी हुई सब्जियां और फल निकाल कर बाहर कर दें. फिर फ्रिज के नीचे एक मोटा कपड़ा या फिर पेपर बिछाने के बाद फ्रिज को डिफ्रॉस्ट कर दें ताकि इससे निकलने वाला पानी जमीन पर ना फैले.

ट्रे करें साफ 

फ्रिज की ट्रे सबसे ज्यादा गंदी होती है क्योंकि उसमें काफी दिनों तक सामान रखा रहता है. फ्रिज की ट्रे को अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरूरी है. नेक्स्ट स्टेप में फ्रिज में लगी सभी ट्रे को बाहर निकाल लें उन्हें अच्छी तरह से धो लें. ट्रे के सूख जाने के बाद से फिर उसमें दोबारा सेट कर दें.

Advertisement

विनेगर से करें सफाई 

अगर आपकी फ्रिज से गंदी स्मेल आ रही है तो इस बदबू को हटाने में वाइट विनेगर (White Vinegar) आपकी मदद करेगा. विनेगर से आप फ्रिज को साफ कर सकते हैं. फ्रिज में कहीं दाग लगा हुआ है तो उसे आप लिक्विड सोप से भी साफ कर सकते हैं.

Advertisement

बेकिंग सोडा और नींबू


 फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा (Baking Soda) में नींबू का रस मिलाकर उससे सफाई कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और नींबू एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट है जो आपके फ्रिज की बेहतर तरीके से सफाई कर सकता है.

Advertisement

 नमक पानी से करें सफाई


एक बार जब आप अपने फ्रिज को साफ कर लेंगे तो उसके बाद गुनगुने पानी में नमक डालकर एक कपड़े को उसमें डुबो कर पूरे फ्रिज को अच्छे से पोछ लें. 

Advertisement

सफाई के बाद फ्रिज खुला रखें


लगभग 1 घंटे तक सफाई के बाद फ्रिज का इस्तेमाल ना करें पहले कुछ देर तक अपने फ्रिज को खुला छोड़ दें ताकि वह अच्छे से सूख जाए और फिर उसमें दोबारा सामान रखें

पुदीने की पत्तियों से मिलेगी अच्छी खुशबू 


अगर आप चाहते हैं कि आपके फ्रिज में अच्छी खुशबू बनी रहे तो उसके लिए आप पुदीने की पत्तियों की मदद ले सकते हैं. अपने सामान के साथ कुछ पुदीने की पत्तियां फ्रिज में रखेंगे तो फ्रिज से खुशबू आती रहेगी.

थकान नहीं बल्कि इस विटामिन की कमी से हो सकता है कमर में दर्द, जानिए Back Pain को दूर करने के कुछ आसान उपाय 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan पर फिर होगी Surgical Strike? | News Headquarter
Topics mentioned in this article