विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2023

Ritha से करेंगे Hair Wash तो बाल हो जाएंगे मजबूत और चमकदार, इसके अलावा भी हैं कई फायदे

Hair care tips : आज हम बालों से जुड़ी परेशानियों के लिए बहुत ही असरदार उपाय बताने जा रहे हैं वो रीठा. इसको बाल में लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं जिसके बारे में लेख में बताया जा रहा है.

Ritha से करेंगे Hair Wash तो बाल हो जाएंगे मजबूत और चमकदार, इसके अलावा भी हैं कई फायदे
केमिकल शैंपू लगाने के बजाए आप इसे लगाती हैं तो बाल प्राकृतिक रूप से चमकदार, मजबूत और घने हो जाएंगे.

Ritha ke fayde : अब भी लोग बाल से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास जाने से पहले देसी उपाय ही अपनाते हैं. क्योंकि ये काफी हद तक असरदार होती हैं. घरेलू उपायों की एक और खास बात होती है कि उनके कोई साइडइफेक्ट्स नहीं होते हैं. इसलिए आज हम बालों से जुड़ी परेशानियों के लिए बहुत ही असरदार उपाय बताने जा रहे हैं वो रीठा. इसको बाल में लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं जिसके बारे में लेख में बताया जा रहा है.

रीठा के फायदे 

  • रीठा एक ऐसी जड़ी बूटी है. जिसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है.जो बालों के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है.

  • केमिकल शैंपू लगाने के बजाए आप इसे लगाती हैं तो बाल प्राकृतिक रूप से चमकदार, मजबूत और घने हो जाएंगे. रीठा शैंपू कैसे बनाएं इसके बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं.

  • सबसे पहले आप रीठा के बीज को हटा दीजिए. अब आप इसे 3 कप पानी में भिगो दीजिए. फिर सूखी शिकाकाई और आंवले को डालें. अब इन सबको रातभर भीगोने के लिए छोड़ दीजिए. अब आप सुबह में इसे एक बर्तन में डालकर कम आंच पर गैस ऑन करके रख दीजिए. अब इन्हें तब तक पकाएं जब तक कि सभी चीजें मुलायम ना हो जाएं. 

  • अब इसे आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दीजिए. इसके बाद सभी चीजों को मैश करके एक बोतल में छानकर रख दीजिए. अब इन्हें स्टोर कर दीजिए. 

  • इसके बाद आपको जब भी बालों को धोना हो तो इसी का इस्तेमाल करें. इससे स्कैल्प हेल्दी रहते हैं. जिन लोगों के बाल कमजोर हैं उन्हें इसी शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com