विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

Aloevera gel का बालों में ऐसे करें इस्तेमाल, फिर देखिए कैसे बढ़ती है लंबाई और आती है चमक

Aloe vera gel for hair : यहां पर हम एलोवेरा जेल के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बालों को सुंदर, लंबा और घना बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें बालों की केयर.

Aloevera gel का बालों में ऐसे करें इस्तेमाल, फिर देखिए कैसे बढ़ती है लंबाई और आती है चमक
aloe vera gel और मेथी दाने का हेयरमास्क बाल की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है.

Aloe vera benefits for hair : कुछ लोग के बाल इतने सुंदर होते हैं कि देखकर मन खुश हो जाता है फिर दिल करता है कि आप के बाल वैसे क्यों नहीं हैं. वैसे बाल रखने की चाह आप में पनपने लगती है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां पर हम एलोवेरा जेल (aloevera gel) के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बालों को सुंदर, लंबा और घना बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें बालों की केयर.

एलोवेरा जेल का बालों में कैसे करें इस्तेमाल

qa3pvfdo

-अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल सुंदर और घने हो जाएं तो आप मेथी दाना और एलोवेरा जेल एकसाथ मिलाकर बालों में हेयर मास्क की तरह लगा सकती हैं. इससे बाल की सेहत चमक दोनों दोगुना और तिगुना हो जाएगा. इस मास्क को आप हफ्ते में दो बार लगाएं.

9anmp9b

-आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो बाल के लिए रामबाण है ऐसे में आप आंवले के गुदे को एलोवेरा जेल में मिलाकर हेयर मास्क की तरह बालों में लगा लीजिए फिर देखिए इसका कमाल बालों में.

9oni4nv8

- अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो ये हेयर मास्क उन्हें सिल्की बनाने का काम करेंगे. यह रुखे बालों मुलायम बनाने का काम करते हैं. यह बालों की लंबाई बढ़ाने का भी काम करते हैं. एलोवेरा बाल और चेहरा दोनों को फायदा पहुंचाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सारा अली खान वर्सोवा जेट्टी में आईं नजर


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com