विज्ञापन

Hindi Diwas wishes 2024 : आज है हिंदी दिवस, इन शायरियों के साथ दीजिए दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई

हिंदी दिवस है आज का दिन, करते हैं इसका हम अभिनंदन. नमन करें इस प्यारी भाषा को, जो करती है भारत का वंदन. हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.

Hindi Diwas wishes 2024 : आज है हिंदी दिवस, इन शायरियों के साथ दीजिए दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई
कबीर का गायन है हिंदी, सरल शब्दों में कहा जाए, तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.

Hindi Diwas 2024 :  हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन अपनी राजभाषा हिंदी के प्रति सम्मान और प्रचार प्रसार के लिए है. हिंदी सिर्फ भाषा नहीं बल्कि देश और देश से बाहर रहने वालों हिंदी भाषी लोगों के लिए गर्व और सम्मान है. हिंदी एक भावना है, जो हर भारतवासी को एक दूसरे के साथ जोड़ती है. इस दिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और सरकारी दफ्तरों में प्रतियोगताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं, लोग हिंदी शायरी, कोट्स, मैसेजेस और स्लोगन के जरिए दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ शायरी और कोट्स की लिस्ट साझा कर रहे हैं, जिसे आप भी अपने प्रियजनों को व्हाटसएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Hindi Diwas 2024 : हिंदी दिवस 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है, यहां जानें इस दिन का महत्व और इतिहास

हिंदी दिवस विशेज 2024

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है.
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV


हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV


कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.

हिंदी दिवस की बधाई.

विचारों का इसमें समावेश,
हिंदी से है अपना विशेष.
आओ मिलकर इसे अपनाएं,
भारत को और समृद्ध बनाएं.

हिंदी दिवस की बधाई.

Latest and Breaking News on NDTV


हिंदी दिवस है आज का दिन,
करते हैं इसका हम अभिनंदन.
नमन करें इस प्यारी भाषा को,
जो करती है भारत का वंदन.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.

हमारी आन-बान-शान है हिंदी,
हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी.
हमारा दिल हमारी जान है हिंदी,
हम सबका अभिमान है हिंदी.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

हिंदी भाषा में प्यार है, विश्वास है, अपनेपन का एहसास है.
हम सभी के दिल के करीब है हिंदी, हमें अपनों सी अजीज है हिंदी.
हिंदी में स्नेह है, हिंदी में दुलार है.
हिंदी हमारा अभिमान है, हमारा श्रंगार है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com