आईलाइनर का ऐसा रिव्यू पहले नहीं देखा होगा आपने...
नई दिल्ली:
दिनों-दिन ब्लॉगर्स का संख्या बढ़ती जा रही है. ब्यूटी हो या फूड हर ब्लॉगर अपनी सोशल फीड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में है. बेस्ट पिक्चर के लिए ये ब्लॉगर्स किसी भी हद से गुजर जाते हैं और खतरा मोल ले लेते हैं. शेलबी नाम की ब्लॉगर ने भी कुछ इसी तरह का कारनामा किया. एक्सिडेंट के कुछ देर बाद आंखों के लॉन्ग लास्टिंग लाइनर की तस्वीर पोस्ट कर उसका रिव्यू लिखा.
शादियों में जाने से पहले दिशा पटानी करती हैं ऐसा एक्सपेरिमेंट, खुद खोला राज
शेलबी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. ट्रैवल, फूड, पर्सनल लाइफ और ब्यूटी वह हर तरह की पोस्ट को काफी मजेदार तरीके से पोस्ट करती हैं. उन्होंने एक्सिडेंड्ट के कुछ समय बाद ही अपने आइलाइनर की पोस्ट डाली. इस पोस्ट में उनकी गर्दन पर प्लास्टर और चेहरे पर कई चोटें थीं. इस फोटो को डालते हुए शेलबी ने लिखा ''बहुत दिनों से कुछ पोस्ट नहीं किया है लेकिन आज की पोस्ट के लिए कोई फनी कैप्शन नहीं मिला. कुछ दिन पहले एक गाड़ी ने टक्कर मारी. जिस वजह से गर्दन और सिर पर चोटे आईं. घुटने और माथे पर खरोंचे आईं. खुशकिस्मत हूं कि एक्सिडेंट के बाद भी जिंदा हूं'' इसके बाद इन्होंने अपने आईलाइनर का रिव्यू भी लिखा और कहा कि यह एक बहुत अमेजिंग प्रोडक्ट है. एक्सिडेंड की वजह से चोटे आईं खून भी बहा और मेरा मस्कारा भी फैल गया लेकिन ये Tattoo Eyeliner अपनी जगह पर रहा. अब मैं इसके अलावा कोई भी आईलाइनर नहीं लेने वाली हूं.
मोनी रॉय का अब तक का सबसे खूबसूरत साड़ी लुक, क्या आपने देखा?
शेलबी के इस रिव्यू को आईलाइनर सर्च कर रही guadalahari नाम के ट्वीटर यूजर ने वायरल किया. इन्हें एक परफेक्ट आइलाइनर की तलाश थी, और उन्हें इस टैटू आईलाइनर का इस तरह का रिव्यू दिखा. इतना ही नहीं, शेलबी की ही तरह पिक्चर पोस्ट करने का ट्रेंड ऐसे वायरल हुआ कि बहुत सारे टैटू आइलाइनर यूजर ने ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं.
शिल्पा शेट्टी से सीखिए गर्मियों में कैसे पहनी जाती है साड़ी?
देखें वीडियो - आसान मेकअप टिप्स से पाइए परफेक्ट लुक
शादियों में जाने से पहले दिशा पटानी करती हैं ऐसा एक्सपेरिमेंट, खुद खोला राज
शेलबी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. ट्रैवल, फूड, पर्सनल लाइफ और ब्यूटी वह हर तरह की पोस्ट को काफी मजेदार तरीके से पोस्ट करती हैं. उन्होंने एक्सिडेंड्ट के कुछ समय बाद ही अपने आइलाइनर की पोस्ट डाली. इस पोस्ट में उनकी गर्दन पर प्लास्टर और चेहरे पर कई चोटें थीं. इस फोटो को डालते हुए शेलबी ने लिखा ''बहुत दिनों से कुछ पोस्ट नहीं किया है लेकिन आज की पोस्ट के लिए कोई फनी कैप्शन नहीं मिला. कुछ दिन पहले एक गाड़ी ने टक्कर मारी. जिस वजह से गर्दन और सिर पर चोटे आईं. घुटने और माथे पर खरोंचे आईं. खुशकिस्मत हूं कि एक्सिडेंट के बाद भी जिंदा हूं'' इसके बाद इन्होंने अपने आईलाइनर का रिव्यू भी लिखा और कहा कि यह एक बहुत अमेजिंग प्रोडक्ट है. एक्सिडेंड की वजह से चोटे आईं खून भी बहा और मेरा मस्कारा भी फैल गया लेकिन ये Tattoo Eyeliner अपनी जगह पर रहा. अब मैं इसके अलावा कोई भी आईलाइनर नहीं लेने वाली हूं.
Y’all I was really out here looking for a new eyeliner and look at this review lmfaooo
— lahari (@guadalahari) April 24, 2018
She deadass took a picture in her neck brace I am deceased pic.twitter.com/j9jHjAei06
मोनी रॉय का अब तक का सबसे खूबसूरत साड़ी लुक, क्या आपने देखा?
शेलबी के इस रिव्यू को आईलाइनर सर्च कर रही guadalahari नाम के ट्वीटर यूजर ने वायरल किया. इन्हें एक परफेक्ट आइलाइनर की तलाश थी, और उन्हें इस टैटू आईलाइनर का इस तरह का रिव्यू दिखा. इतना ही नहीं, शेलबी की ही तरह पिक्चर पोस्ट करने का ट्रेंड ऐसे वायरल हुआ कि बहुत सारे टैटू आइलाइनर यूजर ने ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं.
शिल्पा शेट्टी से सीखिए गर्मियों में कैसे पहनी जाती है साड़ी?
Not wrong pic.twitter.com/wH9m7tVaBm
— paige (@MageePaige) April 25, 2018
देखें वीडियो - आसान मेकअप टिप्स से पाइए परफेक्ट लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं