High Cholesterol: कॉलेस्ट्रोल बढ़ने के लक्षण इस तरह नजर आते हैं शरीर पर, आंखों और पैरों पर भी दिखते हैं निशान 

Bad Cholesterol Signs: कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर शरीर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से घिरने लगता है. ऐसे में वक्त रहते कॉलेस्ट्रोल के लक्षण पहचानकर इसे कम करने की कोशिश की जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
High Cholesterol Symptoms: हाई कॉलेस्ट्रोल की इस तरह की जा सकती है पहचान. 

Cholesterol Symptoms: गंदा कॉलेस्ट्रोल शरीर को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. कॉलेस्ट्रोल के लगातार बढ़ने पर इसके लक्षण शरीर पर अलग-अलग तरह से पड़ने लगते हैं. आंखों से लेकर पैरों और त्वचा तक पर हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) का प्रभाव पड़ता है. कॉलेस्ट्रोल वसायुक्त पदार्थ होता है जो धमनियों में जमने लगता है. कॉलेस्ट्रोल धमनियों में जमने से रक्त प्रवाह बाधित होता है. खानपान जरूरत से ज्यादा मसालेदार, तला-भुना और तैलीय हो तो भी कॉलेस्ट्रोल बढ़ना शुरू हो जाता है. वहीं, इसके रिस्क फैक्टर्स में मोटापा भी शामिल है. यहां जानिए कॉलेस्ट्रोल लेवल जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर शरीर पर कौन-कौनसे लक्षण नजर आने लगते हैं. 

सफेद बालों को काला बना देंगी रसोई की ये 4 चीजें, एक-डेढ़ महीने तक टिका रहेगा गहरा काला रंग 

हाई कॉलेस्ट्रोल के लक्षण | High Cholesterol Symptoms 

आंखों के पास पीले चकत्ते 

हाई कॉलेस्ट्रोल का एक लक्षण यह भी है कि इसके कारण आंखों के आस-पास पीले दाने या चकत्ते निकलने लगते हैं. असल में कॉलेस्ट्रोल स्किन पर जमने लगता है जिसके कारण ये मोटे दाने निकलते हैं. इस कंडीशन को जैंथेलाज्मा कहते हैं. कॉलेस्ट्रोल के अलावा ओवरवेट होने पर, धुम्रपान करने से, डायबिटीज और हाई बल्ड प्रेशर की दिक्कत में भी जैंथेलाज्मा हो सकता है. 

सेहत के लिए बेहद अच्छे होते हैं घर के अंदर लगाए जाने वाले ये 5 पौधे, मिलते हैं कई फायदे

Advertisement
हाथ-पैरों का सूजना 

कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर हाथ-पैरों के सूजने (Swelling) की दिक्कत भी होने लगती है. इसके अलावा, पैरों की मांसपेशियों में दर्द, दाने निकलना, नाखूनों का टेढ़ा-मेढ़ा बढ़ना और नाखूनों पर पीले निशान पड़ना भी हाई कॉलेस्ट्रोल के लक्षण हो सकते हैं. 

Advertisement
स्किन या हेयर डैमेज 

त्वचा और बालों पर भी गंदे कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) का प्रभाव पड़ता है. हाथ-पैरों की त्वचा का रंग गहरा पड़ता नजर आ सकता है या फिर बालों का झड़ना भी इसका लक्षण है. आपको पैरों पर कम बाल भी नजर आ सकते हैं. 

Advertisement
सीने में दर्द 

रक्त वाहिनियों में कॉलेस्ट्रोल जमने से रक्त प्रवाह में अवरोध पैदा होने लगता है. इस चलते दिल की बीमारियों की संभावना बढ़ती है और लक्षण के रूप में सीने में जलन महसूस हो सकती है. 

Advertisement
हाथ-पैरों में झनझनाहट 

गंदे कॉलेस्ट्रोल के चलते हाथ-पैरों तक खून पहुंचने में दिक्कत होती है जिससे वक्त-बेवक्त हाथ-पैरों में झनझनाहट (Feet Sensation) होने लगती है. इसके अलावा, हाथ-पैरों का सुन्न पड़ना भी कॉलेस्ट्रोल बढ़ने के लक्षणों में शामिल है. 

सांस फूलना 

छोटे से छोटा काम करने पर भी अगर सांस फूलने लगे तो यह हाई कॉलेस्ट्रोल का लक्षण हो सकता है. हृदय को हाई कॉलेस्ट्रोल के कारण रक्त प्रवाह बनाए रखने में दिक्कत होती है जिस चलते भी सांस बार-बार फूलने लगती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमला करने वाले शख्स का असली नाम क्या है?
Topics mentioned in this article