विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

Health Benefits Of Brinjal : बड़े गुणों वाला है बैंगन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

Benefits Of Brinjal : कई तरह के विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर बैंगन स्वास्थ्य के लिहाज से एक बेहद फायदेमंद सब्जी है. इसमें कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीज, फोलेट, फाइबर, प्रोटीन और पोटैशियम होता है.

Health Benefits Of Brinjal : बड़े गुणों वाला है बैंगन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
Health Benefits Of Brinjal : नहीं खाते बैंगन तो आज से ही खाना कर दें शुरू, कई बीमारियों से करेगा बचाव
नई दिल्ली:

Amazing Health Benefits Of Baigan : आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने से जा रहे हैं, जिसके नाम से ही कई लोग मुंह बना लेते हैं, लेकिन इसके सेवन से आपको कई तरह के फायदे हो सकते है. भले ही कई लोग बैंगन को पसंद नहीं करते हों, लेकिन इससे होने वाले फायदे जानने के बाद आप जरूर इसे खाना जरूर शुरू कर देंगे. जो लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं, उनके लिये भी बैंगन काफी मददगार साबित हो सकता है. बैंगन बढ़ते वजन पर नकेल कसने का काम करता है इसलिए अगली बार बैंगन को देखकर नाक मुंह सिकोड़ने से पहले इसके फायदों को जरूर याद कर लें. कई गुणकारी तत्वों से भरपूर बैंगन शरीर में होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों के खतरे को कम करता है. इसके साथ ही ये तनाव कम करने में भी काफी फायदेमंद है. ये ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है.

बैंगन खाने के फायदे (Benefits Of Eating Brinjal)

जो लोग अपने वजन से परेशान हैं, उनके लिए बैंगन काफी खास है. हो सके तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है, जो पेट को ज्यादा समय तक भरा रखता है.

बैंगन ब्लड कोलेस्ट्रॉल को अवशोषित कर पित्त बनाने में लीवर की मदद करता है. इसके साथ ही ये आपके पाचन तंत्र में मौजूद टॉक्सिन्स को भी साफ करने में मदद करता है. बैंगन को खाने से कोलोन कैंसर का जोखि‍म कम होता है.

brinjal

Health Benefits Of Brinjal :  बैंगन खाने के फायदे

बैंगन बीपी और डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है. बता दें कि इसमें कार्बोहाइड्रेड कम और फाइबर की मात्रा अधिक होती है.

दांत दर्द में आप बैंगन के रस का उपयोग कर सकते हैं. बैंगन का रस दर्द निरोधक की तरह काम करता है और दांत दर्द की पीड़ा में राहत पहुंचाता है. बता दें कि अस्थमा की रोकथाम में भी बैंगन की जड़ का इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी कारगर है.

बैंगन में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स दिल से जुड़ी समस्याओं से आपको बचाने में मदद करता है. साथ ही ये स्ट्रोक के जोखिम को भी कम करने का काम करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com