कैल्सियम की कठोर परत से दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक

कैल्सियम की कठोर परत से दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक

नई दिल्‍ली:

धमनियों में कैल्सियम की कड़ी परत जम जाने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. एक नये अध्ययन में ये चेताया गया है. अमेरिका के इंटरमाउंटेन मेडिकल सेंटर हार्ट इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि हल्की परत के टूटने और इस कारण दिल का दौरा पड़ने की आशंका से जुड़ा विचार गलत हो सकता है.

धमनियों में कैल्सियम की परत जम जाने से वे संकरी और कठोर हो जाती हैं और इसी कारण एथ्रोस्क्लेरोसिस नामक बीमारी होती है.

संस्थान के ब्रेंट मुलेस्टीन ने कहा, ‘‘हम पहले ऐसा मानते थे कि हल्की परत के टूटने और दिल के दौरा का कारक बनने की आशंका अधिक होती है लेकिन हमारे ताजा अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि कठोर परत के कारण हृदय रोग की आशंका अधिक हो जाती है.’’

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com