बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही फैन्स का दिल जीता है. उन्होंने 1993 में रिलीज हुई फिल्म ''बाजीगर'' के बाद से ''यह दिललगी'', ''दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'', ''कुछ कुछ होता है'' और ''कभी खुशी कभी गम'' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजी गई एक्ट्रेस काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की थी. अजय और काजोल के नायसा और युग दो बच्चे हैं.
इसी बीच हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की और साथ ही यह भी बताया कि वह अपनी मां के साथ किस तरह का रिश्ता शेयर करती हैं. काजोल ने कहा, ''जब मैं मां बनी तो मेरा पहला खयाल यह था कि मैं इसमें फेल नहीं हो सकती. मुझे पता था कि यह एक टेस्ट है और मैं इस एग्जाम में टॉप करूंगी''. हालांकि, जब उन्होंने पहली बार कन्सीव किया था तो उन्हें पता था कि यह आसान नहीं होगा.
उन्होंने कहा, ''मुझे यह समझने में 6 महीने का वक्त लगा कि मैं यह अकेले नहीं कर सकती. मुझे अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए सभी के साथ की जरूरत थी.'' काजोल अपने जॉली नेचर के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कहा, ''मेरे बच्चे मुझे एक बेहतर इंसान बनाने में मदद कर रहे हैं. मां बनने के बाद मैंने बहुत कुछ सीखा है और ऐसे मैं एक बेहतर कलाकार भी बनी हूं.''
जब काजोल से पूछा गया कि क्या उनके बच्चों ने उनकी सारी फिल्में देखी हैं. तो उन्होंने कहा, ''मेरे दोनों बच्चों को फिल्में देखना बहुत पसंद है लेकिन उन्होंने मेरी ज्यादा फिल्में नहीं देखी. इसका एक कारण यह है कि मैंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है और दूसरा कारण यह है कि उनके मुताबिक मैं फिल्मों में बहुत ज्यादा रोती थी और मुझे रोते हुए देख उन्हें भी रोना आ जाता है.''
वहीं अपनी मां तनुजा के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, ''हम दोनों के बीच एक बहुत ही अच्छा रिश्ता है लेकिन हम काम के बारे में कभी बात नहीं करते हैं. हालांकि, वह मुझे बहुत ज्यादा सलाह देती हैं.'' उन्होंने कहा, ''मेरी मां और मेरा रिश्ता हमेशा काफी मजबूत रहा है. हमने कभी फिल्मों पर चर्चा नहीं की. 16 साल की उम्र से ही मैं अपनी मर्जी से फिल्में करती आ रही हैं.''
उन्होंने कहा, ''हालांकि, मेरी मां मुझे हर चीज पर बहुत ज्यादा सलाह देती हैं, जिन्हें मैं तब तक नहीं सुनती जब तक मेरे सामने कोई मुसीबत न आए. जैसे ही मेरे सामने कोई मुसीबत आती है तो मुझे एक दम से मेरी मां की बातें याद आ जाती हैं और मुझे पता होता है कि किस समय पर मुझे क्या करना है. इस वजह से मैं उससे पहले तक उनकी सभी बातों पर ध्यान नहीं देती हूं.''
काजोल ने साथ ही इस मदर्स डे पर एक मैसेज देते हुए कहा, ''आपके बच्चे हमेशा यह याद रखते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं. चाहे आपने उन्हें जितना भी डांटा हो या उनकी देखभाल की हो... वो सब भूल जाते हैं. इस वजह से उन्हें रोज प्यार करें और महसूस कराएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं