विज्ञापन
This Article is From May 14, 2017

Happy Mother's Day 2017: बॉलीवुड की यम्मी मम्मीज़ का यम अंदाज़

मदर्स डे पर बच्चे आजकल मम्मियों को अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स देकर सरप्राइज करते हैं. कुछ मम्मी के लिए खाना बनाते हैं, उन्हें शॉपिंग पर ले जाते हैं, हैंडमेड गिफ्ट्स देते हैं, केक कटवाते हैं, इत्यादि. पहले के दौर में लोग इस चलन से अनजान थे. पर आज के बच्चे अपनी क्रिएटिविटी से मम्मियों का दिल जीत लेते हैं. जहां बच्चे इतने क्रिएटिव हो वहां मम्मियां भी ज़रा हट कर होंगी.

Happy Mother's Day 2017: बॉलीवुड की यम्मी मम्मीज़ का यम अंदाज़
Mother’s Day 2017: ये हैं बी-टाउन की वो अदाकाराएं जिन्होंने मैटर्निटी के बाद करियर की नई परिभाषा गढ़ी है.
नौ महीने अपनी कोख में बच्चे को रख, हर मुश्किल का सामना कर, मां बच्चे को जन्म देती है. मां का प्यार बहुमूल्य है और इसी रिश्ते को आदर देते हुए मनाया जाता है मदर्स डे. ये दिन मई महीने के दुसरे रविवार को मनाया जाता है. यह चलन अमरीका ने शुरू किया था और मां को सम्मानित करने का ये आईडिया सबको इतना पसंद आया की इसे पूरे विश्व में मनाया जाने लगा.

मदर्स डे पर बच्चे आजकल मम्मियों को अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स देकर सरप्राइज करते हैं. कुछ मम्मी के लिए खाना बनाते हैं, उन्हें शॉपिंग पर ले जाते हैं, हैंडमेड गिफ्ट्स देते हैं, केक कटवाते हैं, इत्यादि. पहले के दौर में लोग इस चलन से अनजान थे. पर आज के बच्चे अपनी क्रिएटिविटी से मम्मियों का दिल जीत लेते हैं. जहां बच्चे इतने क्रिएटिव हो वहां मम्मियां भी ज़रा हट कर होंगी.

तो चलिए इस मदर्स डे पर जानते हैं बॉलीवुड की 'यम्मी मम्मीज़' के बारे में:

1. सुष्मिता सेन
sushmita sen

 सिंगल मदर का उदहारण 'सुष्मिता सेन' से बेहतर क्या होगा. पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी और बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया. उनकी बड़ी बेटी का नाम रेने और छोटी का नाम अलीसा है. इंस्टाग्राम पर एक्टिव सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ बहुत क्यूट पोस्ट्स डालती हैं. वह कहती हैं की "मां बनना अपने आप में एक वरदान है और इसके लिए ज़रूरी नहीं है किसी को जन्म देकर इस सुख की प्राप्ति करना. मुझे गर्व है की दो बेटियों की मां हूं. मेरे लिए हर दिन ही मदर्स डे है. "

2. करीना कपूर खान
kareena kapoor khan

 यम्मी मम्मीज़ की लिस्ट में अब बारी है हालफिलहाल में मम्मी बनी करीना कपूर की. करीना पहली बार मम्मी के रुप में मदर्स डे का अनुभव करेंगी. करीना ने अपने बेटे तैमूर को 20 दिसंबर 2016 को जन्म दिया. वह अपने बिंदास अंदाज़ के लिए और पटौदी खानदान की बहु के तौर पर काफी प्रसिद्ध हैं. बॉलीवुड की टॉप 3 अदाकाराओं में से एक करीना अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हमेशा चर्चा में रहती है. करीना को गॉसिप क्वीन भी कहा जाता है. तो सोचिए की करीना मम्मी कितनी कूल होंगी क्यूंकि तैमूर की जगह मम्मी बेबो कहेंगी "जस्ट चिल चिल जस्ट चिल..."

3. मलाइका अरोड़ा
malaika

 अपने आइटम नंबर्स से चर्चा में रहने वाली मम्मी मलाइका के तो क्या कहने. सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस के वीडियोज़ शेयर करती, एक से एक ड्रेसेस में पोज़ करती हुई मलाइका एक कूल मम्मी का टैग हासिल कर चुकी हैं. बेटे अरहान को जन्म दे मलाइका ने ममता का अनुभव किया. हाल ही में मलाइका ने अरबाज़ खान से तलाक लिया है जिसके चलते बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली है. आखिरकार मां तो मां ही होती है.

4. श्रीदेवी
sridevi

'हवा हवाई' और 'चांदनी' के नाम से जाने जाने वाली श्रीदेवी बॉलीवुड की यम्मी मम्मीज़ से एक हैं. बोनी कपूर से विवाह कर श्रीदेवी ने जानवी और ख़ुशी को जन्म दिया. श्रीदेवी और इनकी दोनों बेटियां आये दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं. जानवी के बॉलीवुड डेब्यू से लेकर श्रीदेवी की आने वाली फिल्मों तक हर कुछ सोशल मीडिया पर ध्यान बटोर लेता है. देखते हैं कि इस बार का मदर्स डे श्रीदेवी के लिए कैसे ख़ास होने वाला है.

5. शिल्पा शेट्टी
shilpa shetty

फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी तो हमेशा से ही सुपर मॉम की कैटेगरी में विराजमान रहती हैं. अपनी फ़ूड वीडियोस, एक्सरसाइज वीडियोस और दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी यम्मी मम्मीज़ की लिस्ट में हमेशा बने रहेंगी क्यूंकि शिल्पा को है खाने से बेहद प्यार और इसके लिए वो नहीं करती हैं किसी का भी इंतज़ार. बेटे को लेकर आये दिन शिल्पा वेकेशन करती रहती हैं. इससे पता चलता है कि उनके बेटे को पापा से ज़्यादा मम्मी के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है. देखते हैं, इस बार मदर्स डे पर शिल्पा वेकेशन के लिए बाहर जाएंगी या घर पर ही रहकर बेटे विआन के साथ मनाएंगी.

यम्मी मम्मीज़ तो यम्मी ही रहेंगी पर आप इस मदर्स डे पर कराइये अपनी मम्मी को स्पेशल फील एक यम्मी डिश बनाकर.

हैप्पी मदर्स  डे!
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mother’s Day 2017, मदर्स डे 2017, Happy Mother’s Day, हैप्पी मदर्स डे, Mothers Day 2017, Mother’s Day Wishes, मदर्स डे की शुभकामनाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com