विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

Holi 2020: ''पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, यही है होली का त्योहार''... इन शानदार मैसेज के साथ सबको कहें Happy Holi

Happy Holi: परिवार के सदस्यों, दोस्तों और आस-पड़ोस के लोगों को रंग लगाने से लेकर एक दूसरे को गुब्बारों से मारने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है.

Holi 2020: ''पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, यही है होली का त्योहार''... इन शानदार मैसेज के साथ सबको कहें Happy Holi
2020 Holi: इन मैसेज के साथ सबको दें होली की शुभकामनाएं.
नई दिल्ली:

Holi 2020: इस साल 10 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. रंगों के साथ-साथ गुजिया और कचौड़ियों का स्वाद इस त्योहार की खुशियों को दोगुना कर देगा. परिवार के सदस्यों, दोस्तों और आस-पड़ोस के लोगों को रंग लगाने से लेकर एक दूसरे को गुब्बारों से मारने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है. आप भी होली (Happy Holi) की तैयारियों में जुट गए होंगे. साथ ही होली की बधाइयां देने का सिलसिला भी शुरू हो गया हो गया होगा. इसलिए अगर आपने अभी तक होली (Holi Messages) की बधाइयां नहीं दी हैं और सोच रहे हैं कि किन मैसेज के साथ सबको विश करें तो हम खास आपके लिए यहां होली के कुछ शानदार मैसेजज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने सभी दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं और उन्हें Happy Holi बोल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2020: 9 मार्च को है होलिका दहन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विध, कथा और महत्‍व

स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी,
प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
Happy Holi

b6jfauo

ये रंग न जानें कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
Happy Holi

tk7s2up8

खुशियां कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग
सदा खुश रहें आप अपनों के संग.
Happy Holi

h74qrtq

यह भी पढ़ें: Holi 2020: 10 मार्च को है होली, जानिए शुभ मुहूर्त, मनाने का तरीका, महत्‍व और कथा

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्योहार,
Happy Holi

7fchhvi8

त्यौहार है ये खुशियों का,
जब सारे रंग खिलते हैं
उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं
Happy Holi

tbjcn0q

आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटाएं,
संग मिलकर खुशियां मनाएं
Happy Holi

889tmepo

निकलो गलियों में बनाकर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैपी होली
Happy Holi

insg1qv

यह जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
Happy Holi

elaecor8

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
Happy Holi

02cdnsi

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Happy Holi

mbu1u5g

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com