विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

Happy Holi 2017: होली पर रंग खेलने के लिए पुराने कपड़े पहनना ज़रूरी है क्या?

Happy Holi 2017: होली पर रंग खेलने के लिए पुराने कपड़े पहनना ज़रूरी है क्या?
इस बार होली पार्टीमें दिखें सबसे अलग
कहीं आप भी होली के मौके पर रंग खेलने के लिए बक्से से पुराने कपड़े निकाल कर तो नहीं पहनने वाले!!!

होली के मौके पर पुराने कपड़े पहनने के बजाय, स्टाइलिश दिखें. इस दिन हल्के रंग के टॉप के साथ प्लाजों पहने और आखों में वाटरप्रूफ उत्पादों से मेकअप करें. स्टाइलैग के निदेशक और संस्थापक यशोधरा श्रॉफ ने कुछ सुझाव दिए हैं, जो आपको होली के रंगों पर ध्यान देने में मदद कर सकता है.

साधारण और आरामदायक कपड़े पहने: ऐसे कपड़े पहने जिसमें आप सहजता के साथ ही हल्कापन महसूस करें. स्टाइल से समझौता किए बिना आप पतलून, लेगिंग्स या जीन्स के साथ कोई साधारण कुर्ता पहन सकते हैं.

फ्यूज़न फैशन: इस होली के अवसर पर अगर आप कुछ अलग दिखना चाहते हैं तो आप मस्ती भरे और साधारण दिखने के लिए जंपसुट के साथ कढ़ाई वाली हाफ जैकेट पहन सकती हैं. आप पूरी तरह पारंपरिक दिखने के लिए टी-शर्ट या कुर्ता, घुटनों तक प्रिंटेड स्कर्ट भी पहन सकती हैं.अगर आप इस फिराक में हैं कि आपकी त्वचा पर कम से कम रंग लगे, तो श्रग पहन सकती हैं. इसमें आपके हाथ सुरक्षित भी रहेंगे और आप स्टाइलिश भी लगेंगी. 

हल्के रंग के कपड़े पहनें: चूंकि, होली रंगों का त्योहार है तो आप हल्के रंग के कपड़ों का चयन कर सकते हैं. अगर आप सादा रंग चुनते हैं तो रंगीन स्टोल या स्कार्फ जरूर लें, जिससे आप काफी अलग दिख सकें.

जूतों का चयन: होली पार्टी में जितना जरूरी आउटफिट सलेक्ट करना है, उतना ही जूतों का चयन भी जरूरी है. ऊंची ऐड़ी के जूते न पहनें, ताकि पानी से खेलते समय आपको चोट न लगे. इसके बजाय, आरामदायक फ्लिप-फ्लॉप या चप्पल पहनें, ताकि फिसलने की संभावना कम हो और आप चोट लगने से बच सकें.

हेयरस्टाइल: आप अपने बालों का जूड़ा या इसकी लंबी चोटी बना सकती हैं, ताकि आप आसानी से होली खेल सकें.

मेकअप: वैसे तो इस मौके पर मेकअप करना जरूरी नहीं है. फिर भी अगर आप चाहें, तो वाटप्रूफ आईलिनर या मस्कारे का इस्तेमाल करें, जिससे यह बाद तक बरकरार रहे.


एजेंसी से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Happy Holi 2017, हैप्पी होली 2017, Holi Milan, होली मिलन, Holi Party, होली पार्टी, Style Tips For Holi, होली के लिए स्टाइल टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com