विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2021

Daughter's Day: बेटी दिवस को कुछ इस तरह करिए सेलिब्रेट

Daughter's Day 2021: बेटियों को स्पेशल फील कराने के लिए डॉटर्स डे (बेटी दिवस) मनाया जाता है. इस दिन को आप किसी भी तरीके से मना सकते हैं. यह दिन बेटियों को सम्मान देने से लेकर उन्हें उपहार देने का दिन होता है, इस दिन के ज़रिए हम बेटियों को खास महसूस कराते हैं.

Daughter's Day: बेटी दिवस को कुछ इस तरह करिए सेलिब्रेट
Daughters’ Day in India
नई दिल्ली:

Daughter's Day 2021वैसे तो बेटियों के लिए हर दिन खास होता है लेकिन बेटियों को महत्व देने के लिए बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (Daughter's Day) मनाया जाता है. यह दिन बेटियों के लिए काफी खास होता है. इस दिन परिवार के लोग बेटियों के साथ अपना समय बिताते हैं. माता-पिता या घर के बड़े सदस्य बेटियों को उपहार देकर उन्हें खास होने का अहसास दिलाते हैं. हर साल सितंबर के चौथे रविवार को इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल 26 सितंबर को डॉटर्स डे पड़ रहा है. जिस तरह से हम फादर्स डे या मदर्स डे मनाते हैं उसी तरह से बेटियों के सम्मान के लिए हम डॉटर्स डे मनाते हैं.

Daughter's Day: बेटी के लिए खास दिल को छू देने वाले मैसेज, भेजें और डॉटर्स डे की दें बधाई

क्यों मनाया जाता है बेटी दिवस? (Why we celebrate Daughter's Day)
बेटियों को प्यार जताने के लिए बेटी दिवस (Beti Diwas) मनाया जाता है. सिर्फ बेटियों के लिए ही नहीं, बेटा (Son's Day, 11 August), मां (Mother's Day, 10 May), पिता (Father's Day, 21 June) और यहां तक की दादा-दादी (Grandparent's Day) के लिए भी साल में एक खास दिन होता है. 

इसके अलावा भी भारत में बेटी दिवस मनाने की एक और वजह यह है कि बेटी के लिए लोगों को जागरुक करना. बेटी को ना पढ़ाना, उन्हें जन्म से पहले मारना, घरेलू हिंसा, दहेज और दुष्कर्म से बेटियों को बचाने के लिए भारतीयों को जागरुक करना. उन्हें यह समझाना कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि आपके घर का एक अहम हिस्सा होती हैं. 

कैसे मनाया जाता है बेटी दिवस? (How should you celebrate Daughter's Day?)
बेटियों के इस दिन उन्हें खुश करने के लिए आप उन्हें गिफ्ट्स दे सकते हैं. उन्हें बाहर खाने या फिल्म दिखाने ले जा सकते हैं. उनकी किसी इच्छा को पूरा कर सकते हैं. सबसे जरूरी उन्हें ये महसूस करा सकते हैं वो आपके लिए बहुत स्पेशल हैं.

लाइफस्टाइल से खबरें और भी हैं...

Daughter's Day: बेटी के लिए खास दिल को छू देने वाले मैसेज, भेजें और डॉटर्स डे की दें बधाई

सिर के उड़ चुके बालों के लिए आई नई तकनीक, अब बाल झड़ना होगा बंद

Immunity System बेहतर बनाने के 6 सबसे आसान तरीके, अपनाएंगे तो नहीं होंगे बीमार

TikTok पर वायरल हो रहा है Hair Fall रोकने का ये तरीका, क्या आपने किया ट्राय?

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
Daughter's Day: बेटी दिवस को कुछ इस तरह करिए सेलिब्रेट
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com