विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

Happy Choti Diwali 2021: छोटी दीवाली के इन खास संदेशों से अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, बोलें- 'हैप्पी छोटी दीवाली'

Chhoti Diwali 2021: हिंदू धर्म में दीवाली का विशेष महत्व है. छोटी दिवाली पांच दिवसीय दीपोत्सव के दूसरे दिन मनाई जाती है, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. छोटी दीवाली के इस पावन पर्व पर आप अपने मित्रों, परिवार वालों या अपने दोस्तों को स्पेशल बधाई संदेश भेज सकते हैं.

Happy Choti Diwali 2021: छोटी दीवाली के इन खास संदेशों से अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, बोलें- 'हैप्पी छोटी दीवाली'
Happy Choti Diwali 2021: छोटी दीवाली पर अपनों को भेजें बधाई संदेश
नई दिल्ली:

Happy Choti Diwali 2021: हर साल बड़ी दीवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्दशी को छोटी दीवाली (Choti Diwali Wishes) या नरक चतुर्दशी पर्व को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में दीवाली का विशेष महत्व है. छोटी दीवाली पांच दिवसीय दीपोत्सव के दूसरे दिन मनाई जाती है, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. छोटी दीवाली (Choti Diwali) के दिन यम की पूजा करने का बड़ा महत्व माना जाता है. आज यमदेव के नाम का दीपक जलाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध कर संसार को उसके भय से मुक्त किया था. मान्यता है कि छोटी दीवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने की भी परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है. इस साल छोटी दीवाली (Happy Choti Diwali) 3 नवंबर 2021, बुधवार को यानि आज है, जबकि दीवाली का त्योहार 4 नवंबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप भी इन शुभ संदेशों से अपनों को भेज सकते हैं छोटी दीवाली की हार्दिक बधाई.

पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है.
Happy Chhoti Diwali 2021

आशीर्वाद मिले बड़ों से, साथ मिले अपनों से,
सुख मिले दुनिया से, दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
Happy Chhoti Diwali 2021

छोटी दीवाली का दिन है खास,
माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज,
प्रसन्न होकर धन देंगी,
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं.

चांद को चांदनी मुबारक,
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक.

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे.
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं.

दीपक के प्रकाश की तरह ही,
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो,
बस यही कामना है हमारी,
इस छोटी दिवाली पर,
छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई.

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
Happy Chhoti Diwali 2021

नरकासुर का किया उद्धार,
तभी कहलाए पालनहार,
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,
हमें बचाता नरक से हर बार.
Happy Chhoti Diwali 2021

कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
हैप्पी छोटी दिवाली 2021

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com