Happy Brother's Day 2020: भाई बहन या फिर भाई-भाई का रिश्ता हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है. हम सभी के जीवन में भाई अलग-अलग भूमिका निभाते हैं. हर साल 24 मई को विश्वभर के देशों में ब्रदर्स डे (Borther's Day 2020) मनाया जाता है. यह दिन लोगों के जीवन में भाई की अहमियत और वो हमारे लिए कितना मायने रखते हैं, यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में राष्ट्रीय भाई दिवस (National Brother's Day) के रूप में यह दिन मनाया जाता है.
यह दिन उन सभी भाइयों को समर्पित है जो अपने सिब्लिंग्स का माता-पिता कि तरह खयाल रखते हैं और एक दोस्त की तरह हमेशा उनका साथ देते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत सी डैनियल रोड्स अलबामा ने की थी. तो इस ब्रदर्स डे आप भी अपने भाई को ये मैसेज भेजें और उन्हें ब्रदर्स डे (Brother's Day Messages) की शुभकामनाएं दें. साथ ही उन्हें बताएं कि आपके लिए वो क्या अहमियत रखते हैं.
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को मिले थे कान्हा
ऐसे ही इस जन्म में मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई.
Happy Brother's Day
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
Happy Brother's Day
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूं तेरी पूजा
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊं
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं.
Happy Brother's Day
मेरे भाई ने मुझे बचपन में खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया.
Happy Brother's Day
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा.
Happy Brother's Day
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.
Happy Brother's Day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं