विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

Hair Care : बाल हैं ड्राई तो घर में बनाकर लगाएं कोकोनट हेयर स्पा क्रीम, फिर देखिए कितने सिल्की हो जाते हैं आपके Hair

coconut cream hair spa : मौसम बदल रहा है और उसका असर स्किन और बालों पर साफ देखा जा सकता है. अगर आपके बाल रफ हो गए हैं, तो घर का बना हेयर स्पा क्रीम बनाकर लगाएं, फिर देखिए कैसे सिल्की हो जाते हैं बाल. ऐसे बनाएं कोकोनट (coconut) हेयर स्पा क्रीम.

Hair Care : बाल हैं ड्राई तो घर में बनाकर लगाएं कोकोनट हेयर स्पा क्रीम, फिर देखिए कितने सिल्की हो जाते हैं आपके Hair
how to use coconut cream : नारियल की हेयर स्पा क्रीम (coconut hair spa cream) बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं. 

hair spa at home : सर्दी जा रही है और गर्मी ने दस्तक दे दी है. इस बदलते हुए मौसम में सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन और बालों पर दिखाई देता है. बाल जहां ड्राई होकर झड़ने लगते हैं. वहीं, स्किन रफ होने लगती है. आज हम आपको बालों का को सिल्की बनाने का ऐसा घरेलू उपाय बता रहे हैं. जिससे आपके बाल एकदम सिल्की हो जाएंगे. यह है कोकोनट यानी नारियल की हेयर स्पा क्रीम (coconut hair spa cream). चलिए बताते हैं इसे बनाने का तरीका. जिसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं. 

ऐसे बनाएं कोकोनट हेयर स्पा क्रीम 

हर लड़की का सपना होता है कि उसके काले, घने और लंबे बाल हो. अगर आप भी यही सपना संजोए हुए हैं, तो एक मिक्सर जार में कसा हुआ नारियल (coconut) और 1 कप पानी डालिए. अब नारियल को मिक्सर जूसर की मदद से एकदम बारीक पीस लें. फिर 1 साफ मलमल के कपड़े को एक बर्तन के ऊपर फैला लें. कपड़े के ऊपर पिसा हुआ नारियल डाल दें. फिर कपड़े को कसकर बांध दें. फिर कपड़े को अच्छे से दबादबाकर नारियल का जो पेस्ट बना है उसे बर्तन में निचोड़ दें. इस तरह गाढ़ा कोकोनट मिल्क तैयार हो जाएगा. अब कपड़े में बचे हुए नारियल को फिर एक कप पानी के साथ मिक्सर में डालकर फिर से पेस्ट बनाएं. इसे फिर से एक दूसरे बर्तन कपड़ा डालकर छान लें. इससे पतला कोकोनट मिल्क तैयार करने के लिए तीसरी बार कपड़े में बचे हुए नारियल को फिर से एक कप पानी के साथ मिक्सर की मदद से ग्राइंड करें. अब इसे कपड़े में डालकर अलग तीसरे बर्तन में छानें. यह थर्ड एक्सट्रैक्ट और तीसरा कोकोनट मिल्क तैयार है. 

00tcn1no

Photo Credit: iStock

बालों पर ऐसे लगाएं  


आपने जो यह कोकोनट का मिल्क तैयार किया है, इसे किसी हेयर कलर ब्रश की मदद से अपने पूरे स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. आप चाहें तो नारियल दूध में 1 चम्मच शहद भी मिक्स कर सकते हैं. इसके बाद सारे बालों पर यह क्रीम लगा लें. आप जब नारियल दूध बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लग जाए तो 5 मिनट तक बालों की हल्के हाथों से मसाज कीजिए. इसके बाद पानी गुनगुना करें और इसमें तौलिये को डुबोकर निचोड़कर सिर पर अच्छे से लपेट दें, जिससे सारे बाल अच्छे से कवर हो जाएं. जब तौलिया ठंडा हो जाए तो आप फिर 1 बार फिर से नारियल दूध को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगाएं और फिर से मसाज करने के बाद गर्म पानी में डुबोया तौलिया लपेट लें. इस प्रोसेस को 3 से 4 बार दोहराएं.  इसके 1 घंटे बाद बालों को साफ़ पानी से धो लें.

jokl3dro

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com