प्रतीकात्मक चित्र
वैलेंटाइन डे दो दिलों, प्यार के पंछियों का दिन. इस दिन का इंतजार युवा दिलों को पूरे साल होता है. इस दिन दोनों एक-दूसरे के लिए, एक-दूसरे के साथ जीने-मरने के वादे करते हैं. प्यार की पींगे हांकते हैं. प्यार में जी रहे दो दिलों के लिए आज का दिन बेहद अहम होता है. हालांकि यह और बात है कि कुछ लोगों के लिए इस दिन की कोई अहमियत नहीं. जी बिलकुल, जैसा ही हर विचारधारा के दो पक्ष होते हैं. वैसे ही कुछ लोग वैलेंटाइन डे को प्यार का बेहद अहम दिन मानते हैं, तो कुछ इसे बेवजह बाजारवाद की देन.
एक ओर जहां आज प्रेम में धड़कने वाले युवा दिल इस दिन को भावनात्मक हो कर मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस दिन में विश्वास न रखने वाले लोग व्हट्सएप पर जमकर इसे हल्के में ले रहे हैं. देखिए आजके वायरल कुछ व्हट्सएप मेसेज.
आधुनिकता की हद तो
तब हो गई..जब 14 फरवरी को सुबह- सवेरे घर के बाहर से आवाज आई....
.
.
.
.
लयाओ बिब्बी !!!
वैलेंटाइन डे दा आटा पा देओ..।
😝😝
-------
❤मोहब्बत" ( valentine day) की तरह
नफरत" का भी
साल में एक ही दिन
तय कर दो कोई 🙏🏽
*ये रोज़-रोज़ की नफरतें
अच्छी नहीं लगतीं
--------
मेकअप लगा के रखना,
नखरे हटा के रखना,
लेने तेरी ओ गोरी ,
आएंगे तेरे सजना
इसके अलावा व्हट्सएप-वासियों ने तस्वीरों के जरिए भी वैलेंटाइन डे पर ली जमकर चुटकी.
यहां तो इस दिन व्रत रखने की बात की जा रही है.
और ये जनाब तो काफी आगे निकल गए.
एक ओर जहां आज प्रेम में धड़कने वाले युवा दिल इस दिन को भावनात्मक हो कर मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस दिन में विश्वास न रखने वाले लोग व्हट्सएप पर जमकर इसे हल्के में ले रहे हैं. देखिए आजके वायरल कुछ व्हट्सएप मेसेज.
आधुनिकता की हद तो
तब हो गई..जब 14 फरवरी को सुबह- सवेरे घर के बाहर से आवाज आई....
.
.
.
.
लयाओ बिब्बी !!!
वैलेंटाइन डे दा आटा पा देओ..।
😝😝
-------
❤मोहब्बत" ( valentine day) की तरह
नफरत" का भी
साल में एक ही दिन
तय कर दो कोई 🙏🏽
*ये रोज़-रोज़ की नफरतें
अच्छी नहीं लगतीं
--------
मेकअप लगा के रखना,
नखरे हटा के रखना,
लेने तेरी ओ गोरी ,
आएंगे तेरे सजना
इसके अलावा व्हट्सएप-वासियों ने तस्वीरों के जरिए भी वैलेंटाइन डे पर ली जमकर चुटकी.
और ये जनाब तो काफी आगे निकल गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं