सर्दी-जुकाम लगने पर किन फलों को खाना है अच्छा और किन से करें परहेज, जानें यहां

Fruits To Eat In Cold: खानपान की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें जुकाम में खाने की सलाह दी जाती है और कुछ ऐसी हैं जिन्हें ना खाना ही बेहतर समझा जाता है. इन दोनों ही कैटेगरी में कुछ फल आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Fruits To Avoid In Cold: जुकाम की डाइट में क्या शामिल करें और क्या नहीं आप भी जान लीजिए. 

Healthy Diet: मौसम जैसे-जैसे ठंडा होता जा रहा है वैसे-वैसे ही सर्दी या जुकाम लगना भी आम है. जुकाम लगने पर ठंडी चीजें नहीं खानी यह तो सभी जानते हैं और इसमें कुछ नया भी नहीं है, लेकिन किन फलों (Fruits) को इस स्थिति में इग्नोर करना है और किन फलों को खाना है यह जानना दिलचस्प भी है और सेहत के लिए जरूरी भी. यहां जानिए किन फलों को सर्दी-जुकाम (Cold) लगने पर डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है और किन्हें ना खाने में ही आपकी भलाई है. इस सूची में कुछ फल मौसमी भी हो सकते हैं और कुछ सालभर मिलने वाले भी.

Diabetes को कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं, कैसे करें एक्सरसाइज और किन बातों का रखें ध्यान, सब जानें यहां 

जुकाम में खाने के लिए फल | Fruits To Eat In Cold 

अनार 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर अनार को जुकाम में वायरस को खत्म करने के लिए खाया जा सकता है. खासकर अनार का जूस पीने पर फायदा मिलता है. खांसी लगने पर भी अनार के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण फायदेमंद साबित होते हैं. 

Advertisement

किवी 

माइक्रोन्यूट्रिएंस से भरपूर किवी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में असरदार है. इसमें खांसी-जुकाम से राहत दिलाने वाले पोषक तत्व होते हैं जो इंफेक्शन से लड़ते हैं. 

Advertisement

केला 


खांसी और जुकाम ही नहीं बल्कि जी मिचलाना और उल्टी करने जैसा महसूस होने पर भी केले (Banana) का सेवन किया जा सकता है. यह जुकाम के लक्षणों को कम करने में असरदार होता है. 

Advertisement

सेब 


सेब में फ्लेवोनॉइड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो सर्दी, जुकाम, डायबिटीज और दिल की दिक्कतों को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

Advertisement

इन फलों से करें परहेज 


जुकाम लगने पर जिन फलों से दूर रहने की सलाह दी जाती है उनमें ग्रेपफ्रूट भी शामिल है. इसके साथ ही खट्टे फलों जैसे संतरे (Orange) को खाने से परहेज की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि खट्टे फल एसिड रिफलक्स का कारण बन सकते हैं. एसिड रिफ्लक्स या एसिडिटी खांसी-जुकाम बढ़ाने का काम करता है. हालांकि, ऐसा हर बार हो ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन परेशानी हो उससे पहले ही सावधानी बरतने में भलाई है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Arrested:14 साल पहले PM Modi के तेवर, तहव्वुर राणा पर झुक गया America | Donald Trump
Topics mentioned in this article