International Friendship Day 2020: दोस्ती सही में लोगों की जिंदगी को खास बना देती है. सोचें कि दोस्तों के बिना कोरोनावायरस (Coronavirus) के इस वक्त में, जिंदगी कितनी मुश्किल हो जाती, जब सब लोग अपने घरों में बंद है. इस दौरान केवल दोस्तों के साथ फोन कॉल्स या फिर जूम और वीडियो कॉल्स पर की गई वो बातें ही खास रही हैं, जिन्होंने कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया. हमेशा ये जरूरी नहीं है कि आप अपने दोस्तों (Friendship Day) से रोज मिलें, जरूरी यह है कि आप जानते हैं कि आपके दोस्त आपके साथ हैं.
महामारी के इस वक्त में लोगों को अपने दोस्तों की अहमियत के बारे में जरूर पता चला है. साथ ही ये भी कि कौन सा दोस्त वाकई में उनकी केयर करता है. दोस्तों के होने का एहसास ही हमें जिंदगी में कई बार सुरक्षित महसूस करवाता है.
क्यों जरूरी है अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस
दुनिया में हिंसा, गरीबी और मानवाधिकारों के हनन जैसी कई चुनौतियां हैं. दोस्ती का यह दिन मानवीय भावना को साझा करने का दिन है, जो मानवता के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने में मदद करता है. हम दोस्ती के जरिए वास्तव में एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित समाज में रहने की कामना कर सकते हैं, जहां लोगों में एक दूसरे लिए सहानुभति और प्रेम की भावना हो.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे घोषित किया था. फ्रेंडशिप डे की शरुआत इस विचार के साथ की गई थी कि इससे लोगों, देशों, संस्कृतियों और समुदायों के बीच मित्रता के पुलों का निर्माण होगा.
30 July is #FriendshipDay !#Friendship binds us together regardless of age, race, religion, gender, sexual orientation or borders.
— UNESCO (@UNESCO) July 30, 2020
Do you believe in friendship's power to craft a better world for all?dizz
Share if you do!https://t.co/ZPZbCojn1u pic.twitter.com/EkRrWXU9SZ
यूएन ने फ्रेंडशिप डे पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ''कोविड-19 के वक्त में फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी है इसका मतलब ये नहीं कि आप इमोशनल और सोशल आइसोलेशन पर चलें जाएं. अपने दोस्तों से बात करें''.
Thursday is #FriendshipDay!
— United Nations (@UN) July 30, 2020
Physical distancing during #COVID19 does not have to mean social or emotional isolation.
Connect with your friends
Be kind
We are in this together -- & we will get through this together. https://t.co/7sFzedeiQL
: Leyah Mirza pic.twitter.com/SzM9zIkRbD
आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर ये मैसेज और स्टेटस भेज सकते हैं:
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो
Happy Friendship Day
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
Happy Friendship Day
यारियां ही रह जाती है मुनाफा बन के
मुहब्बत के सौदों में नुकसान बहुत है
Happy Friendship Day
बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता
Happy Friendship Day
अपना तो कोई Friends नही है
सब साले कलेजे के टुकड़े हैं
Happy Friendship Day
हमारी तरफ से आप सभी को फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं