विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

पैरों के पसीने और बदबू से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान 5 TIPS

मुलायम चमड़े से बने फुटवियर गर्मियों में पैरों के लिए अनुकूल होते हैं और पैरों से बदबू आने और संक्रमण होने की संभावना कम रहती है.

पैरों के पसीने और बदबू से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान 5 TIPS
गर्मियों में पैरों के लिए चुनें सही फुटवियर
नई दिल्ली: गर्मियां आ चुकी हैं, और इस मौसम में पैरों का पसीना कई लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है. इस पसीने के कारण ना वो बंद शूज पहन पाते हैं और ना ही खुले फुटवेयर पहनकर पैरों की रंगत खराब करते हैं. अब ऐसे में पसीने से होने वाले इंफेक्शन से पैरों को बचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. एगॉस (मेन्सवेयर लेदर शू ब्रांड) की चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर कनिका भाटिया और मोटेलो डोमानी (शू ब्रांड) के संस्थापक व डिजाइनर दीवान खुराना ने गर्मियों में पैरों की देखभाल के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं. 

कपिल शर्मा की वैनिटी वैन किसी शाही पैलेस से कम नहीं, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे Wah!

कनिका ने कहा, "मुलायम चमड़े से बने फुटवियर गर्मियों में पैरों के लिए अनुकूल होते हैं और पैरों से बदबू आने और संक्रमण होने की संभावना कम रहती है. एथेलेटिक सैंडल और लोफर्स सबसे ज्यादा उपयुक्त होते हैं क्योंकि पहनने पर हल्का महसूस होते हैं."

​ऑफिस से बिना छुट्टी लिए भी कर सकते हैं ट्रैवल, फॉलो करें ये 5 TIPS

खुराना का मानना है कि बात जब पैरों की देखभाल की हो तो गर्मियों में भारी जूते नहीं पहनना चाहिए, इससे हवा का संचरण ठीक से नहीं हो पाता है, ऐसे में लोफर्स ज्यादा अच्छे विकल्प हैं.

दोनों ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं : 

1. हल्के फ्लिप फ्लॉप स्लीपर गर्मियों में पहनने के लिए बेहतर होते हैं. फ्लिप फ्लॉप पहनने पर पैरों में होने वाले दर्द से बचने के लिए अच्छे सपोर्ट वाला फ्लिप फ्लॉप ही पहनें. 

2. इस मौसम में कई लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन होते हैं, ऐसे में उनके लिए एथलेटिक सैंडल उपयुक्त रहेगा. 

3. गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप क्लासिक ब्रोग्स (मोटे चमड़े वाला जूता) या ऑक्सफोर्ड जूते चुन सकते हैं. यह एक आदर्श विकल्प है. 

4. लोफर्स गर्मियों में एक कूल लुक देते हैं, जिसे दोनों कैजुअल और फॉर्मल कपड़ों के साथ इस मौसम में पहना जा सकता है. 

5. स्नीकर्स और एथलेटिक जूते इस मौसम के लिए जरूरी माने जाने लगे हैं. युवाओं के लिए रॉयल ब्लू रंग के स्नीकर्स बेहतर विकल्प हैं. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - जूतों पर रिसर्च के ख़ास इंस्टिट्यूट का जायजा​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: