
गर्मियों में पैरों के लिए चुनें सही फुटवियर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्मियों में पैरों के पसीने से परेशान लोग
फुटवियर चुनते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स
लोफर्स हो सकता है एक कूल ऑप्शन
कपिल शर्मा की वैनिटी वैन किसी शाही पैलेस से कम नहीं, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे Wah!
कनिका ने कहा, "मुलायम चमड़े से बने फुटवियर गर्मियों में पैरों के लिए अनुकूल होते हैं और पैरों से बदबू आने और संक्रमण होने की संभावना कम रहती है. एथेलेटिक सैंडल और लोफर्स सबसे ज्यादा उपयुक्त होते हैं क्योंकि पहनने पर हल्का महसूस होते हैं."
ऑफिस से बिना छुट्टी लिए भी कर सकते हैं ट्रैवल, फॉलो करें ये 5 TIPS
खुराना का मानना है कि बात जब पैरों की देखभाल की हो तो गर्मियों में भारी जूते नहीं पहनना चाहिए, इससे हवा का संचरण ठीक से नहीं हो पाता है, ऐसे में लोफर्स ज्यादा अच्छे विकल्प हैं.
दोनों ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं :
1. हल्के फ्लिप फ्लॉप स्लीपर गर्मियों में पहनने के लिए बेहतर होते हैं. फ्लिप फ्लॉप पहनने पर पैरों में होने वाले दर्द से बचने के लिए अच्छे सपोर्ट वाला फ्लिप फ्लॉप ही पहनें.
2. इस मौसम में कई लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन होते हैं, ऐसे में उनके लिए एथलेटिक सैंडल उपयुक्त रहेगा.
3. गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप क्लासिक ब्रोग्स (मोटे चमड़े वाला जूता) या ऑक्सफोर्ड जूते चुन सकते हैं. यह एक आदर्श विकल्प है.
4. लोफर्स गर्मियों में एक कूल लुक देते हैं, जिसे दोनों कैजुअल और फॉर्मल कपड़ों के साथ इस मौसम में पहना जा सकता है.
5. स्नीकर्स और एथलेटिक जूते इस मौसम के लिए जरूरी माने जाने लगे हैं. युवाओं के लिए रॉयल ब्लू रंग के स्नीकर्स बेहतर विकल्प हैं. (इनपुट - आईएएनएस)
देखें वीडियो - जूतों पर रिसर्च के ख़ास इंस्टिट्यूट का जायजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं