Vitamin D: सर्दियों में धूप के अलावा खाने की इन चीजों से भी मिलता है विटामिन डी, बनाएं खानपान का हिस्सा 

Vitamin D Sources: सर्दियों में कभी धूप निकलती है और कभी कई दिन बीत जाने तक भी एक किरण नजर नहीं आती. ऐसे में खाने की चीजों से विटामिन डी की कमी पूरी करना जरूरी हो जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vitamin D Rich Foods: खाने की इन चीजों से भी मिलता है विटामिन डी. 

Vitamin D Deficiency: शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है विटामिन डी. आमतौर पर विटामिन डी सूरज की रौशनी (Sunlight) से मिलता है और इसीलिए इसे सनशाइन विटामिन भी कहते हैं. लेकिन, वे लोग जो पर्याप्त धूप नहीं ले पाते उन्हें खानपान के जरिए विटामिन डी की कमी को पूरा करने की जरूरत होती है. वहीं, विटामिन डी की कमी होने पर हड्डियों में दर्द, मसल्स में दर्द, बालों का झड़ना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना और कैल्शियम की कमी भी हो सकती है. यहां खाने की उन चीजों (Food Sources) की लिस्ट दी गई है जिनमें विटामिन डी की अच्छीखासी मात्रा पायी जाती है. 

सर्दियों में खांसी-जुकाम से कान बंद होने पर ये नुस्खे आएंगे काम, Cold से भी मिल जाएगी राहत 

विटामिन डी से भरपूर फूड्स | Vitamin D Rich Foods 

मशरूम 


विटामिन डी से भरपूर मशरूम (Mushroom) डाइट में शामिल किए जा सकते हैं. जिस तरह इंसानों को सूरज की रौशनी से विटामिन डी मिलता है उसी तरह मशरूम भी धूप लेकर विटामिन डी बनाते हैं. इनमें विटामिन डी के साथ-साथ और भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं. 

Advertisement

दूध 


गाय के दूध में विटामिन डी पाया जाता है. इसमें कैल्शियम की भी भरपूर मात्रा होती है. फुल फैट दूध पीने पर शरीर को अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिल सकता है. वहीं, दूध प्रोटीन, विटामिन ए, ई और के का भी अच्छा स्त्रोत है. 

Advertisement

मछली 


फैटी फिश (Fish) जैसे साल्मन और टूना विटामिन डी से भरपूर होती हैं. इनमें विटामिन डी के साथ ही कैल्शियम, प्रोटीन और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर आप मांसाहारी हैं तो मछली को अपने खानपान का हिस्सा बना सकते हैं. 

Advertisement

ओटमील 


होल ग्रेन ओटमील में भी विटामिन डी होता है. यह खनिज और कॉम्पलेक्स कार्ब के लिए भी खाया जा सकता है. इसके अलावा वेट लॉस डाइट में भी ओटमील या ओट्स को शामिल किया जाता है. सुबह ओट्स का नाश्ता या फिर दिनभर में ओटमील को पीसकर बनाई गई रोटियां खाएं.

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Meerut Family Murder: एक ही परिवार के 5 लोगों के हत्या के पीछे क्या साजिश ?
Topics mentioned in this article