विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

विंटर में हेल्दी नेल्स के लिए ये 7 नेल केयर टिप्स अपनाएं

इन आसान टिप्स और ट्रिक्स के साथ सर्दियों के मौसम में भी अपने नाखूनों को हेल्दी बनाएं.

विंटर में हेल्दी नेल्स के लिए ये 7 नेल केयर टिप्स अपनाएं
सर्दियों के लिए आजमाएं ये नेल केयर टिप्स

भारत में सर्दियों को साल का सबसे अच्छा समय माना जाता है. लेकिन इस मौसम के साथ कई ब्यूटी प्रॉब्लम भी आती हैं. इची स्कैल्प, त्वचा का रूखापन, बाल झड़ना, और भी बहुत कुछ. लेकिन इन सबके बीच आपने ड्राई और अनहेल्दी नाखूनों के बारे में ज़्यादा नहीं सुना होगा. हम सभी स्किन और हेयर प्रॉब्लम को अच्छी तरह से समझते हैं और इनकी देखभाल भी करते हैं, लेकिन क्या हम अपने नाखूनों की भी उतनी ही देखभाल करते हैं? सर्दी के कारण नाखून नाज़ुक और ड्राई हो जाते हैं, जिससे वे कमज़ोर होकर टूट जाते हैं. विंटर में नाखूनों की देखभाल के लिए हमने यहां कुछ टिप्स और ट्रिक्स दिए हैं जिन्हें अपनाकर आप हेल्दी नाखून पा सकते हैं.

hkqs5rg8

सर्दियों में हेल्दी नेल कैसे पाएं? इन 7 आसान टिप्स को फॉलो करें

सर्दियों में स्वस्थ नाखूनों के लिए 7 आसान टिप्स

1. नाखूनों को मॉइस्चराइज़ करें

दिन के दौरान हमारे नाखूनों की नमी बहुत कम हो जाती है, जबकि हम रेगुलर कामों में व्यस्त रहते हैं. सर्दियों में भी ऐसा ज्यादा होता है. जब तापमान गिरता है, तो हवा का रूखापन, त्वचा की तरह ही नाखूनों को भी रूखा बना देता है. नमी की कमी से नाखून कमज़ोर हो जाते हैं. इससे बचने के लिए नियमित रूप से अपने नाखूनों को नारियल के तेल या बादाम के तेल से मॉइस्चराइज करें.

2. बेस कोट लगाएं

हमेशा अपने नाखूनों पर बेस कोट लगाएं जो उन्हें धूल, जमी हुई गंदगी, पर्यावरण प्रदूषण से बचाता है. बेस कोट नाखूनों को भी मजबूत करता है.

3. क्यूटिकल क्रीम लगाएं

अपने नाखूनों को साफ करने और काटने के दौरान हम क्यूटिकल्स को भी काट देते हैं. लेकिन क्यूटिकल्स नाखूनों की प्राकृतिक परतें होती हैं जो उन्हें प्रोटेक्ट करती हैं. इसलिए क्यूटिकल्स को काटने के बजाय उन्हें क्यूटिकल क्रीम, तेल और लोशन से मॉइस्चराइज़ करें.

lj3j6fag

नाखूनों पर तेल और क्यूटिकल क्रीम लगाएं

4. नेल मास्क का इस्तेमाल करें

घर पर बने मास्क अक्सर हमारी ब्यूटी से जुड़ी जरूरतों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं, चाहे वह त्वचा के लिए हो या बालों के लिए. अगर आप नाखूनों को एक सही मास्क के साथ कवर करते हैं तो आप उन्हें डीप नरिश और मजबूती दे सकते हैं. आप अपने नाखूनों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए नींबू के साथ बेकिंग सोडा या अंडे और शहद को मिलाकर अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं.

5. जितना हो सके पानी से बचें

जितना हो सके अपने नाखूनों को पानी से दूर रखें. आप नहाते समय या बर्तन धोते समय दस्तानों का प्रयोग कर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आपके नाखून पानी में ज्यादा समय न बिताएं, इससे नेल बड कमजोर हो सकता है.

rvhjag78

बर्तन धोते समय पानी में दस्तानों का प्रयोग करें

6. दस्तानों का प्रयोग करें

जैसे आप पैरों को फटने से बचाने के लिए सोते समय मोज़े पहनते हैं, वैसे ही आप रात को सोते समय पतले दस्तानों का प्रयोग कर सकते हैं. नाखूनों को तेल या क्रीम से मॉइस्चराइज करें और फिर अगले उन्हें दस्तानों में ढक दें. इससे आपके नाखून स्वस्थ होंगे.

7. मैनीक्योर और स्टाइलिंग से बचें

सर्दियों के दौरान जब आपके नाखून पहले से ही नाज़ुक होकर कमज़ोर पड़ जाते हैं तो मैनीक्योर के लिए हाथों को पानी में भिगोने से आमतौर पर वे आसानी से टूट जाते हैं. वहीं नेल पेंट लगाने से गैप आपके नाखूनों को सांस लेने और मौसम से होने वाले नुकसान से उबरने में मदद कर सकता है.

rojsv8t8

रेगुलर मैनीक्योर से ब्रेक लें!

अगर आपके पास सर्दियों में नाखूनों की देखभाल करने के बारे में कोई और सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: