विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

करें ऐसे अपनी खूबसूरत आंखों की देखभाल...

करें ऐसे अपनी खूबसूरत आंखों की देखभाल...
नयी दिल्‍ली: कहते हैं किसी के दिल में झांकने के लिए उसकी आंखें सबसे अच्छा माध्यम होती हैं, खुबसूरत आंखों की रौनक उसपर किए मेकअप से और निखर आती है, लेकिन क्यों न इस बार इन्हें मेकअप के बिना खूबसूरत और आकर्षक बनाया जाए-

*पलकों पर क्रीम जरूर लगाएं, इससे इन्हें मॉइश्चर मिलता रहेगा. हालांकि इस बात का भी बेहद ध्यान रखें कि क्रीम आपकी आंखों में न जाने पाए.

*ठंडे पानी से आंखों को धोते रहें। यह आंखों को साफ-सुथरा रखने में मदद करेंगे.

*आंखों पर ठंडे टी बैग रखें. यह त्वचा की कसावट को बनाए रखने में मदद करता है.

जिम में घंटों पसीने बहाने के बाद भी नहीं कम हो रहा वज़न, तो ये है वजह...

*यह सुनिश्चत करें कि आप पर्याप्त आराम करें और कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर ले रहे हों। इससे आंखों की चमक बनी रहेगी.

*आंखों की खुबसूरती बनाए रखने के लिए खूब पानी पीएं और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन जरूर करें.

*आंखों को ग्लैमरर्स टच देने के लिए इन पर पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें.

*अगर आंखों के ऊपर मेकअप करना पसंद नहीं है तो सिर्फ आइलाइनर लगाया जा सकता है.

महंगा न पड़े घर की सफाई करना, सेहत को हो सकता है खतरा!

*अगर आप अधिक समय तक कम्‍प्‍यूटर के सामने बैठकर काम करते हैं तो 0 का चश्‍मा जरूर लगाएं.

*अगर आप लगातार कंप्‍यूटर पर काम कर रहे हैं तो बीच-बीच थेड़ी देर के लिए ब्रेक लेते रहें. 30-40 मिनट के बाद अपनी नजर को दूर किसी वस्‍तु पर ले जायें. एक घंटे तक काम करने के बाद 10 मिनट के लिए कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन बंद कर दें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Eyes, Makeup, Tea Bags, Petroleum Jelly, आंखों की खुबसूरती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com