नई दिल्ली:
आजकल कोई भी खुद को पुराने जमाने का नहीं कहलाना चाहता. खुद को मॉर्डन कहलवाना सबको बेहद पसंद है. ऐसे में हमारी मॉर्डन ब्राइड भी इससे अछूती नहीं हैं. उन्हें भी अपनी ड्रेस, फुटवियर से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ मॉर्डन ही चाहिए.इसलिए अगर आप भी मॉर्डन कहलवाना चाहती हैं तो आपके पास हीरे की पेंडेंट और ड्रॉप ईयररिंग जरूर होने चाहिए.
इस त्योहारी सीजन में पहनें कागज की ज्वेलरी
सोगानी ज्वैलर्स की प्रबंध निदेशक प्रीति सोगानी ने आधुनिक दुल्हनों के आभूषणों के बॉक्स की शोभा बढ़ाने वाले गहनों के बारे में ये बातें बताई हैं :
- बेहद खूबसूरत डिजाइनों में उपलब्ध हीरे के पेंडेंट ने पारंपरिक हार को एक नया रूप दे दिया है. दुल्हन के पास यह जरूर होना चाहिए. प्लेटिनम रंग के साथ व्हाइट और पीले सोने के संयोजन में बेहद खूबसूरत हीरे के पेंडेंट उपलब्ध है, जो हल्के होते हैं और इन्हें रोज पहना जा सकता है. आजकल रंगीन स्टोन्स और अमेरिकन डायमंड के भी सुंदर आभूषण प्रचलन में हैं.
टिप्स काम के: अपनी महंगी ज्वेलरी को ऐसे रखें हमेशा फ्रेश
- प्लेन मोटे सोने के कंगन व चूड़ियों का जमाना लद चुका है. आजकल हीरा जड़ित कुंदन के काम वाले कंगन और चूड़ियां दुल्हनों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोने के ब्रेसलेट भी चलन में हैं जो आपको स्मार्ट लुक देंगे.
- ड्रॉप ईयररिंग (बूंदे वाले) या बालियां पश्चिमी परिधानों के साथ-साथ भारतीय परिधानों पर भी जंचते हैं. बूंदे वाले कान के टॉप्स आजकल नए फैशन ट्रेंड हैं.
कुछ इस तरह की ज्वेलरी लगाएगी आपकी खूबसूरती में चार-चांद
आप रंगीन स्टोंस से बने ईयररिंग को भी भारतीय परिधानों को साथ पहन सकती हैं.
एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
इस त्योहारी सीजन में पहनें कागज की ज्वेलरी
सोगानी ज्वैलर्स की प्रबंध निदेशक प्रीति सोगानी ने आधुनिक दुल्हनों के आभूषणों के बॉक्स की शोभा बढ़ाने वाले गहनों के बारे में ये बातें बताई हैं :
- बेहद खूबसूरत डिजाइनों में उपलब्ध हीरे के पेंडेंट ने पारंपरिक हार को एक नया रूप दे दिया है. दुल्हन के पास यह जरूर होना चाहिए. प्लेटिनम रंग के साथ व्हाइट और पीले सोने के संयोजन में बेहद खूबसूरत हीरे के पेंडेंट उपलब्ध है, जो हल्के होते हैं और इन्हें रोज पहना जा सकता है. आजकल रंगीन स्टोन्स और अमेरिकन डायमंड के भी सुंदर आभूषण प्रचलन में हैं.
टिप्स काम के: अपनी महंगी ज्वेलरी को ऐसे रखें हमेशा फ्रेश
- प्लेन मोटे सोने के कंगन व चूड़ियों का जमाना लद चुका है. आजकल हीरा जड़ित कुंदन के काम वाले कंगन और चूड़ियां दुल्हनों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोने के ब्रेसलेट भी चलन में हैं जो आपको स्मार्ट लुक देंगे.
- ड्रॉप ईयररिंग (बूंदे वाले) या बालियां पश्चिमी परिधानों के साथ-साथ भारतीय परिधानों पर भी जंचते हैं. बूंदे वाले कान के टॉप्स आजकल नए फैशन ट्रेंड हैं.
कुछ इस तरह की ज्वेलरी लगाएगी आपकी खूबसूरती में चार-चांद
आप रंगीन स्टोंस से बने ईयररिंग को भी भारतीय परिधानों को साथ पहन सकती हैं.
एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं