फिल्म 'मलंग' (Malang) में अपने किरदार के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम (Elli Avram) को बाइक चलाना सीखना पड़ा और उन्हें इस बात की खुशी है कि वह महज तीन दिन में बाइक चलाना सीख गईं.
एली ने कहा, "मुझे बाइक चलाना सीखना पड़ा क्योंकि यह 'मलंग' में मेरी भूमिका के लिए जरूरी था. जब मुझे इसके बारे में बताया गया, तो मैंने कक्षाएं लेना शुरू कर दिया. मेरे प्रशिक्षक ने मुझसे कहा कि अगर आप इसे अच्छी तरह से करती हैं, तो आप सिर्फ तीन दिन में सीख जाएंगी. मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और मुझे विश्वास था, मैंने इसे ठीक तीन दिन में कर दिखाया."
आगे स्क्रॉल करके देखिए वीडियो...
एली ने कहा, "मैंने पहले दिन एक स्कूटर के साथ शुरुआत की और फिर मैंने दूसरे दिन बुलेट की सवारी की और तीसरे दिन तक, मैं यह सब अपने आप कर सकी. फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में मैं बहुत कुछ नहीं बता सकती लेकिन यह बहुत बेहतरीन किरदार है."
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, 'मलंग' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं