जब ना हो बिल्कुल भी समय तो ये नाश्ता खा लें बनाकर, इस ब्रेकफास्ट से घटता है वजन

Weight Loss Breakfast: आसानी से बनकर तैयार हो जाने वाले ब्रेकफास्ट को आप ऑफिस जाने वाले बिजी दिनों में तैयार कर सकते हैं. ये नाश्ते शरीर को रखते हैं फिट. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vajan Ghatane Wala Breakfast: वजन घटाने में असर दिखाती हैं ये फैट बर्निंग रेसिपीज. 

Weight Loss Recipes: सुबह की शुरूआत अच्छे नाश्ते से हो तो दिन का बड़ा हिस्सा एनर्जी के साथ बीतता है. इसीलिए नाश्ता पोषण से भरपूर और स्वादिष्ट होना जरूरी है. नाश्ता अच्छा हो तो मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और पाचन भी अच्छा रहने लगता है. यहां ऐसी ही कुछ नाश्ते की रेसिपीज दी जा रही हैं जो वजन कम (Weight Loss) करने में असर दिखाती हैं और इन हेल्दी फूड्स से पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे बार-बार भूख का एहसास नहीं होता. इन रेसिपीज से आपका नाश्ता बैलेंस्ड रहेगा. रोजाना ऑफिस जाने वालों के लिए ये रेसिपीज परफेक्ट हैं. 

किस समय पिएं नींबू पानी कि वजन घटने लगे तेजी से, यहां जानिए वेट लॉस सीक्रेट्स के बारे में 

वजन घटाने वाला नाश्ता | Weight Loss Breakfast 

बेसन का चीला 

सबसे आसान ब्रेकफास्ट रेसिपीज में से एक है बेसन का चीला. चीला (Cheela) शरीर को अच्छी मात्रा में प्रोटीन देता है और यह लो कैलोरी ब्रेकफास्ट भी है. चीला बनाने के लिए कटोरे में बेसन लें और उसमें कुछ कटी हुई सब्जियां और नमक-मिर्च डाल लें. पानी मिलाकर घोल तैयार करें और इसे तवे पर फैलाकर दोनों तरफ से पका लें. तैयार है आपका चीला. इसे हरी चटनी के साथ खाएं. 

यूरिक एसिड को कम करने के लिए कैसे खाते हैं मेथी, जानिए Uric Acid के असरदार घरेलू उपाय  

फलों के साथ ओट्स 

हाई फाइबर वाले ओट्स थोड़े से खाने पर भी पेट भर देते हैं और पाचन अच्छा रखते हैं. इन्हें वेट लॉस डाइट का इसीलिए खूब हिस्सा बनाया जाता है. ओट्स में दूध, फल और स्वाद के लिए शहद और दालचीनी पाउडर डालकर खा सकते हैं. इसमें कुछ सूखे मेवे भी डाले जा सकते हैं. 

Advertisement
अंकूरित मूंग की डाल 

यह नाश्ता बनाने के लिए हरी मूंग को रात में ही धोकर किसी गीले कपड़े में बांधकर रख दें. इससे मूंग अंकूरित (Sprouts) हो जाते हैं. रात में ही सब्जियां काटकर रख लें या सुबह जल्दी से प्याज, टमाटर, मिर्च और अपनी पसंद की कोई सब्जी काटें, मूंग में मिलाएं, नींबू और नमक डालें और स्वाद लेकर खाएं. 

Advertisement
अंडे की भुजिया और ब्रेड 

अंडे की भुजिया बनाना मिनटों का काम है. पैन में 2 अंडे की भुजिया बनाएं और साथ में ब्रेड या बन लेकर खाएं. यह नाश्ता स्वादिष्ट भी है और वजन घटाने में भी बेहद असरदार है. अंडों से शरीर को अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिलता है. वजन घटाने की डाइट (Weight Loss Diet) में खासतौर से प्रोटीन को हिस्सा बनाने के लिए भी कहा जाता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article