मोटा पेट हो जाएगा अंदर, बस रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें ये पानी, Doctor Hansaji Yogendra ने बताया 3-4 हफ्ते में ही दिखने लगेगा फर्क

Morning Fat Burning Drink: डॉक्टर हंसाजी योगेंद्र ने एक खास ड्रिंक के बारे में बताया है, जिसका रोज खाली पेट सेवन तेजी से मोटापे को कम करने में असर दिखा सकता है. आइए जानते हैं इस ड्रिंक को बनाने कि लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी और किस तरह ये ड्रिंक वेट लॉस में मददगार हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मोटापा कम करने के लिए खाली पेट पिएं ये खास ड्रिंक

Weight Loss Drink: मोटापा आज के समय में ज्यादातर लोगों की समस्या बन चुका है. हर उम्र के लोग शरीर पर बढ़ते फैट से परेशान हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और मोटापे से छुटकारा पाने के लिए कोई आसान, नेचुरल और असरदार उपाय ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगर हो सकता है. यहां हम आपको एक खास ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं, जिसे रोज सुबह खाली पेट पीने से आपको शरीर पर बढ़ते फैट को कम करने में मदद मिल सकती है. इस ड्रिंक के बारे में डॉक्टर हंसाजी के नाम से मशहूर योग गुरु हंसा योगेंद्र ने बताया है.

बच्चों की सेहत बिगाड़ सकते हैं दादी-नानी के ये नुस्खे, डॉक्टर ने बताया लाड-प्यार या रिवाज के नाम पर कभी न करें

हंसा योगेंद्र ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बताती हैं, 'वेट लॉस करने के लिए मेटाबॉलिज्म का बूस्ट होना जरूरी है. वहीं,  सुबह उठते ही जो चीज हम खाते या पीते हैं, वो मेटाबॉलिज्म पर सीधा असर करती है. यानी वेट लॉस के लिए आप किसी ऐसी चीज का सेवन कर सकते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करे, इससे आप दिनभर में ज्यादा कैलोरी बर्न करेंगे और आपको वेट लॉस में मदद मिलेगी.'

Advertisement

खाली पेट पिएं ये खास ड्रिंक

डॉक्टर हंसाजी बताती हैं, रोज सुबह जीरे के पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है. हालांकि, बेहतर नतीजों के लिए आप पानी में जीरे से अलग और भी कुछ चीजें मिला सकते हैं.

Advertisement
कैसे तैयार करें ड्रिंक?
  • इसके लिए हंसाजी 1 चम्मच जीरा, आधा चम्मच सौंफ और आधा चम्मच मेथी को रातभर तीन कप पानी में भिगोने की सलाह देती हैं. 
  • सुबह पानी में एक छोटा टुकड़ा दालचीनी, 3-4 तुलसी की पत्तियां और आधा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें. 
  • इसे 5-7 मिनट तक उबालें और फिर छान लें. 
  • हल्का ठंडा होने पर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. 
  • इतना करते ही आपकी ड्रिंक तैयार हो जाएगी. इसे सुबह खाली पेट पिएं और बाकी बचा हुआ पानी दिनभर थोड़ा-थोड़ा करके लें.
कैसे पहुंचाती है फायदा?

योग गुरु बताती हैं, जीरे में पाए जाने वाले तत्व जैसे थाइमोल और क्यूमिन एल्डिहाइड पाचन एंजाइम को सक्रिय करते हैं, जिससे भोजन तेजी से पचता है और शरीर में फैट जमा नहीं होता है. इसके अलावा इस ड्रिंक में मौजूद बाकी चीजें आपके शरीर के अंदरूनी सिस्टम को बेहतर बनाती हैं. नियमित रूप से इस ड्रिंक को पीने से इंफ्लेमेशन कम होती है, भूख पर नियंत्रण रखता है, पाचन सुधारता है और फैट मेटाबॉलिज्म तेज होता है.

Advertisement
कितने दिनों में दिखेगा असर?
  • हंसाजी के मुताबिक, अगर आप इस उपाय को नियमित रूप से अपनाते हैं, तो आपको 3-4 हफ्तों तक में ही अपने वजन में साफ फर्क महसूस होने लगेगा. 
  • वहीं, अगर आप इस ड्रिंक के साथ सुबह के समय थोड़ी देर योग करते हैं, प्रोसेस्ड फूड और शुगर से परहेज रखते हैं और दिन में हल्की सैर करते हैं, तो इसके नतीजें और भी जल्दी नजर आ सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
IndiGo Delhi-Srinagar Flight: गिर रहे थे ओले, तूफ़ान में फंसा विमान..फिर क्या हुआ? | Khabar Viral Hai
Topics mentioned in this article