
मानसून जहां कुछ लोगों के लिए काफी रोमांटिक होता है, वहीं ये कई परेशानियां भी साथ लेकर आता है. भारी बारिश के चलते सड़कों पर कीचड़ होता है और इसमें पैदल चलने में भी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब कीचड़ से जूते खराब हो जाते हैं, जिसके बाद इन्हें साफ करना एक बड़ा टास्क बन जाता है और काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अगर आपको भी ऐसी ही परेशानी होती है तो आज हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनसे आप जूते चमका सकते हैं.
जूते साफ करने का आसान तरीका
बारिश का मौसम सफेद और चमकने वाले जूतों के लिए दुश्मन की तरह होता है, एक बार में ही सफेद जूते गंदे दिखने लगते हैं. ऐसे में आपको कुछ ऐसी चीजें पता होनी चाहिए, जिनसे आप तुरंत अपने जूतों को फिर से नया और चमकदार बना सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आपके जूते कौन से मटीरियल से बने हुए हैं.
कैनवास शूज - ज्यादातर लोग कैनवास शूज का इस्तेमाल करते हैं, मानसून में ये जूते काफी गंदे हो जाते हैं. इन्हें साफ करने के लिए आपको एक पुराना टूथब्रश लेना है और उस पर टूथपेस्ट लगाकर हल्के पानी के साथ जूते पर रब करना है. ये जूते थोड़े नाजुक होते हैं, इसीलिए इन्हें ध्यान से साफ करें.
लेदर शूज - अगर आप लेदर शूज पहनना पसंद करते हैं तो ये मानसून में बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, हालांकि भीगने के बाद इन्हें सुखाने में काफी वक्त लग सकता है. इन्हें साफ करना काफी आसान होता है, इसके लिए आप बॉडी लोशन को एक कपड़े पर लगाकर जूतों को साफ कर सकते हैं. ऐसा करने से लेदर शूज चमकने लगेंगे.
मेश शूज - ये जूते काफी जल्दी और आसानी से साफ हो जाते हैं. इन्हें साफ करने के लिए आपको बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप की कुछ बूंदे गर्म पानी की एक कटोरी में डालनी हैं, इसके बाद आपको इसे मिक्स करना है और ब्रश से जूतों को रगड़ना है.
ये तरीका भी आएगा आपके काम
अगर आप मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो आप वॉशिंग मशीन में भी जूतों को धो सकते हैं. जैसे कपड़े धुलते हैं ठीक उसी तरह आपके जूते भी धुल सकते हैं. इसके लिए आप मशीन में थोड़ा डिटर्जेंट डालें और मशीन चला दें. ऐसा करने से पहले अपने जूते पर लिखे इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ लें, क्योंकि कई जूते मशीन में धोने से खराब हो सकते हैं. मशीन में जूते धोने का एक नुकसान ये हो सकता है कि इन्हें सूखने में ज्यादा वक्त लगेगा. इसीलिए आप टूथब्रश वाले तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं