DIY Charcoal Mask for Skin: गर्मियां आपकी त्वचा के लिए मुश्किलों भरी हो सकती है. पसीना, धूल और मिट्टी की वजह से त्वचा के जरूरी पोषण क हो जाते हैं. ऐसे में त्वचा की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है. इस वजह से आज हम आपके लिए चारकोल युक्त घर पर आसानी से बनाए जा सकने वाले फेसमास्क रेसिपी लाए हैं. इनकी मदद से आप आसानी से अपनी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं. बस इसके लिए आपको बाजार से एक्टिवेटिड चारकोल के कैप्सुल खरीदने की जरूरत है.
चारकोल आपके चेहरे से धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया को दूर करता है. जब आप चारकोल का इस्तेमाल फेसपैक में करते हैं तो इससे चेहरे की इंप्योरिटीज दूर होती हैं. आप घर में मौजूद चीजों और चारकोल से आसानी से हर तरह की स्किन टाइप के लिए फेस मास्क बना सकते हैं.
मुंहासों के लिए इस फेस पैक का करें इस्तेमाल (Charcoal Face Mask for Acne)
आमतौर पर सेंसिटिव स्किन के लोगों को मुंहासें होने की समस्या रहती है. ये पिपंल आपको बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से रोकते है. ऐसे में अगर आपकी भी त्वचा सेंसिटिव है और आपको मुंहासों से छुटकारा चाहिए तो आपको यहां दिए गए फेसपैक का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.
आपको चाहिए
- 2 चारकोल के कैप्सुल
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 2 ड्रोप टी ट्री ऑयल
- चुटकी भर हल्दी
ऐसे बनाएं मास्क
- सबसे पहले एक कटोरी में चारकोल कैप्सुल को खोलें और उसका पाउडर डालें.
- अब इसमें चुटकी भर हल्दी और एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल मिला लें.
- सब चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
- एक बार पूरी तरह से सूख जानेके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें.
स्किन टाइटनिंग मास्क (Charcoal Face Mask for Skin Tightening)
अगर आपकी त्वचा ढीली हो रही है तो हम आपके लिए यहां एक आसान घरेलू नुस्खा लाए हैं. ये स्किन टाइटनिंग मास्क आपके ओपन पोर्स को बंद कर देगा. वहीं एग व्हाइट और चारकोल आपके चेहरे को प्रॉब्लम्स से सुरक्षित रखेंगे.
आपको चाहिए
- अंडे का सफेद हिस्सा
- 1-2 एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सुल
- 1 टीस्पून नींबू का रस
ऐसे बनाएं मास्क
- सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें और तब तक घुमाएं जब तक ये फ्लफी न हो जाए.
- अब इसमें चारकोल पाउडर और नींबू का रस मिलाएं.
- तीनों को अच्छे से मिला लें और एक पेस्ट बना लें.
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
- एक बार मास्क के सूख जाने के बाद अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें.
ऑयली स्किन के लिए मास्क (Charcoal Face Mask for Oily Skin)
क्या आपकी त्वचा भी ऑयली है अगर ऐसा है तो बता दें कि गर्मियों में ऑयली स्किन की वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं. साथ ही उमस की वजह से त्वचा चिपचिपी हो जाती है.
आपको चाहिए
- 2 चम्मच क्ले
- 2 एक्टिवेटिड चारकोल कैप्सुल
- 2 चम्मच सेब का सिरका
- 1 बूंद एसेंशियल ऑयल
ऐसे बनाएं मास्क
- एक कटोरी में क्ले और एक्टिवेटिड चारकोल लें.
- अब इसमें सेब का सिरका और एसेंशियल ऑयल डालें.
- तीनों को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगा लें.
- 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं