Dhanteras 2019: दीवाली (Diwali) से एक दिन पहले आती है धनतेरस (Dhanteras). इस दिन मां लक्ष्मी की खास पूजा की जाती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस दीपावली पर्व की शुरुआत का प्रतीक भी है. इसके बाद छोटी दीपावली या नरक चौदस (Chhoti Diwali or Narak Chaturdashi), बड़ी या मुख्य दीपावली (Diwali), गोवर्द्धन पूजा (Govardhan Puja) और आखिर में भाई दूज या भैया दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जाता है. बता दें, धनतेरस को धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi), धन्वंतरि त्रियोदशी (Dhanwantari Triodasi) या धन्वंतरि जयंती (Dhanvantri Jayanti) नाम से भी जाना जाता है.
यहां दिए जा रहे धनतेरस के मैसेजेस से दें एक-दूसरे को बधाई.
Dhanteras 2019: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त पर करें खरीददारी, जानिए पूजा विधि और महत्व
Dhanteras 2019: जानिए धनतेरस के दिन क्या खरीदें और क्या नहीं
धनतेरस, यम दीप, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त, जानिए यहां
धनतेरस मैसेजेस (Dhanteras Messages)
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज
घनर-घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्योहार
भेंट में आए उपहार ही उपहार
धनतेरस की हार्दिक बधाई
ये धनतेरस कुछ खास हो
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती पर आपका राज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
हैपी धनतेरस
सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई
जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप
सदा अपनों के साथ रहो आप
लक्ष्मी मां अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
दीप जले तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे मिलने को तरस
भगवान आपको दे इतने पैसे
कि आप चिल्लर पाने को तरसें
शुभ धनतेरस 2019
धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक
धनतेरस की शुभ कामनाएं
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं