
इन दिनों शादियों में दूल्हा-दुल्हन की ज़रा हटके एंट्री और मजेदार डांस काफी आम बात हो गई है. कई बार दूल्हा या दुल्हन पहले से डांस की प्रैक्टिस करते हैं और अपने होने वाले पार्टनर को मीठा सा सरप्राइज देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो किसी के चेहरे पर भी मुस्कान ला देगा. जी हां, एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को सरप्राइज देने के लिए बारातियों के साथ स्पेशल डांस किया. फिर क्या था दूल्हे का डांस देखकर दुल्हन ने जो रिएक्शन दिया वो आपको भी इमोशनल कर देगा.
यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन ने ऐसे की शादी में एंट्री, मेहमान देखकर रह गए हैरान
इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट Coolbluez ने जनवरी में पोस्ट किया था. इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पेज Indiagram Wedding पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से ही यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा फिल्म 'कुछ कुछ होता' है के गाने 'साजन जी घर आए...' पर धमाकेदार एंट्री करता है. बाराती दूल्हे को कंधों पर उठाकर लाते हैं. वीडियो में दूल्हा गाना गाते हुए देखा जा सकता है. वहीं बाकि के बाराती जबरदस्त डांस करते हैं.
इस पूरे माहौल को दुल्हन के रिएक्शन ने और भी जानदार बना दिया. जी हां, अपने दूल्हे को इस अंदाज में देखकर दुल्हन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे.
आप भी देखें दूल्हे की एंट्री वाला ये धमाकेदार वीडियो:
इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने वीडियो की तारीफ करते हु कॉमेंट किया है.
एक यूजर ने कॉमेंट किया, "अभी तक देखे गए वीडियोज़ में से सबसे बेतहर, बिल्कुल फिल्मों की तरह." एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने अपने दोस्त को टैग करते हुए लिखा, "अगर यह हमारे साथ नहीं हुआ तो फिर शादी करने का क्या फायदा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं