बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आखिरी बार फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) में नजर आईं थी. इस फिल्म में उन्होंने मालती नाम की महिला का किरदार निभाया था. मेघना गुल्जार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को फैन्स ने काफी पसंद किया था. इसके बाद हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो नई पोस्ट शेयर की हैं. दीपिका पादुकोण ने एक इंस्पायरिंग मैसेज के साथ अपनी परछाई की इन तस्वीरों को शेयर किया है.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''अपनी परछाई से कभी नहीं डरना चाहिए क्योंकि यहां आपको सबकुछ अच्छा ही मिलता है.'' इसके साथ ही उन्होंने फूलों की एक तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''हाई टाइम''.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म '83' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाएंगी. कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी इस फिल्म से खुद का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था. उस तस्वीर में दीपिका बिलकुल रोमी देव जैसी ही लग रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं