हिना सिद्धू जीतीं हैं ऐसी लाइफ, PHOTOS में देखें पर्सनल लाइफ की खास तस्वीरें
नई दिल्ली:
हिना सिद्धू ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 25 मीटर पिस्टल वर्ग में निशाना साधा और स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा दिया. हिना के गोल्ड मेडल जीतते ही भारत के पास 11 स्वर्ण हो गए. इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की एलेना गैलीबोविच को रजत पदक और मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी ने कांस्य पदक जीता. इससे पहले हिना 10 मीटर में एयर पिस्टल वर्ग में रजत पदक जीत चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का आज सातवां दिन है.
HIT or FLOP? साड़ी में दिखीं करीना कपूर, अवॉर्ड नाइट में वही पुराने अंदाज में आईं नजर
वहीं, एक शूटर होने के अलावा हिना सिद्धू डेंटिस्ट भी हैं. बाकि स्पोर्ट्स स्टार्स से कहीं अलग हिना काफी स्टाइलिश भी हैं. शादी हो या आउटिंग वह काफी कूल और क्लासी लुक्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2013 में अपने कोच रौनक पंडित से शादी की. रौनक भी इंटरनेशनल शूटर हैं. हिना और रौनक की मुलाकात लंदन ओलंपिक में 2012 में हुई. वहीं से आजतक रौनक ही हिना के जीवन साथी भी हैं और कोच भी. हालांकि हिना के एक्रिडिटेड कोच कोई और हैं.
Raazi में Alia Bhatt ने पहनी ट्रैक पैंट तो कभी बुर्का, कुछ इस तरह किया अपने लुक्स से एक्सपेरिमेंट
यहां देखिए हिना सिद्धू की लाइफ की बेहद खास तस्वीरें...और जानें आखिर भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली इस खिलाड़ी की लाइफस्टाइल कैसी है.
HIT or FLOP? साड़ी में दिखीं करीना कपूर, अवॉर्ड नाइट में वही पुराने अंदाज में आईं नजर
वहीं, एक शूटर होने के अलावा हिना सिद्धू डेंटिस्ट भी हैं. बाकि स्पोर्ट्स स्टार्स से कहीं अलग हिना काफी स्टाइलिश भी हैं. शादी हो या आउटिंग वह काफी कूल और क्लासी लुक्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2013 में अपने कोच रौनक पंडित से शादी की. रौनक भी इंटरनेशनल शूटर हैं. हिना और रौनक की मुलाकात लंदन ओलंपिक में 2012 में हुई. वहीं से आजतक रौनक ही हिना के जीवन साथी भी हैं और कोच भी. हालांकि हिना के एक्रिडिटेड कोच कोई और हैं.
Raazi में Alia Bhatt ने पहनी ट्रैक पैंट तो कभी बुर्का, कुछ इस तरह किया अपने लुक्स से एक्सपेरिमेंट
यहां देखिए हिना सिद्धू की लाइफ की बेहद खास तस्वीरें...और जानें आखिर भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली इस खिलाड़ी की लाइफस्टाइल कैसी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं