Cucumber Peel for Skin in Hindi: अगर आपको भी खीरा खाना पसंद है और उसके लिए आप खीरे (Cucumber) को छीलती हैं और उसे काटकर छिलके फेंक देती हैं तो आपको बता दें कि इस खबर को पढ़ने के बाद आप खीरे के छिलकों को फेंकना बंद कर देंगी. दरअसल, खीरे के छिलकों (Cucumber Peels) में काफी अधिक मात्रा में फाइबर होता है और इसमें कई मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. साथ ही त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और कॉम्प्लेक्शन और विजन को बेहतर बनाते हैं.
पफी आखों को कहें बाय-बाय
भले ही आप हमें कुछ भी कहें लेकिन सुबह उठने के बाद अगर आपकी आंखें भी पफी होती हैं तो आपको ठंडे खीरे के छिलको को अपनी आंखों पर रखना चाहिए. इससे आपकी आंखों की स्वेलिंग कम होती है. ये आपकी टेंडर स्किन को हाइड्रेट करता है और ब्लड वेसल्स को कंट्रोल करता है. इसके लिए आप 10 से 15 मिनट के लिए अपनी आंखों पर ठंडे खीरे के छिलके रख कर रिलेक्स करें.
त्वचा को करे ठंडा
खीरे को इसकी कूलिंग क्वालिटीज के लिए भी जाना जाता है. ये आपकी त्वचा को शांत करता है और त्वचा की इरिटेशन को भी कम करता है. इसके लिए केवल पानी में कुछ खीरे के छिलकों को डालें और इसे इंफ्यूजर की तरह इस्तेमाल करें.
स्किन टैनिंग को करे कम
खीरे में हल्की ब्लीचिंग प्रोपर्टीज भी होती हैं, जो स्किन टैन से निजात दिलाने में मदद करती हैं. इसके लिए खीरे को घिसे और इसके रस को अपने चेहरे पर लगाएं.
ऐसे बनाएं घर पर खीरे का फेस पैक
शहद को इसकी एक्सफोलिशन प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. ये त्वचा की इलास्टिसिटी को भी बढ़ाता है और आपको जवां, निखरी त्वचा देता है.
आपको चाहिए
- आधा छिला हुआ खीरा
- 2 टेबलस्पून शहद या ऐलोवेरा
ऐसे करें इस्तेमाल
- छिले हुए खीरे और शहद की प्यूरी बना लें.
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं
- इसे कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें.
- अब अपने मुंह को ठंडे पानी से धो लें.
DIY खीरे और मिल्क का मास्क
आपको चाहिए
- आधा छिला हुआ खीरा
- एक चौथाई कप दूध
- 1 टेबलस्पून शहद
- 1 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
ऐसे करें इस्तेमाल
- खीरे को छील लें और इसकी प्यूरी बना लें.
- अब एक अन्य बाउल में शहद और ब्राउन शुगर को मिलाएं.
- इस मिक्स्चर को प्यूरी के साथ मिलाएं.
- इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- अब हल्के गर्म पानी से अपना मुंह धो लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं