Coronavirus: Quarantine में है पत्नी तो बुजुर्ग शख्स ने ऐसे मनाईं 67वीं सालगिरह, Viral Photo देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

इस शख्स की पत्नी फिलहाल कोरोना वायरस के चलते क्वारंटाइन में है और दोनों को एक दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं है. इस वजह से शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह नर्सिंग होम के बाहर खड़े होकर मनाई.

Coronavirus: Quarantine में है पत्नी तो बुजुर्ग शख्स ने ऐसे मनाईं 67वीं सालगिरह, Viral Photo देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के दुनियाभर में फैलने के कारण बहुत से लोग अपने चाहने वालों को खो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की कई कहानियां सामने आ रही हैं. इसी बीच एक बार फिर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. यह तस्वीर संयुक्त राज्य अमेरिका के टोलैंड काउंटी, कनेक्टिकट के वर्नोन में रहने वाले एक शख्स की है, जिसने कोरोना वायरस के बीच बेहद ही अलग अंदाज में अपनी शादी की 67वीं सालगिरह मनाई. 

दरअसल, इस शख्स की पत्नी फिलहाल कोरोना वायरस के चलते क्वारंटाइन में है और दोनों को एक दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं है. इस वजह से शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह नर्सिंग होम के बाहर खड़े होकर मनाई. इसके लिए वह अपनी पत्नी के लिए साइन बॉर्ड लेकर खड़ा हुआ. इस साइन बॉर्ड पर, ''67 साल से मैं तुम्हें प्यार कर रहा हूं और अभी भी करता हूं... हैप्पी एनिवर्सरी'' लिखा था. एनबीसी न्यूयॉर्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर शख्स की यह तस्वीर शेयर की है. 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एनबीसी न्यूयॉर्क ने लिखा, ''कोरोना वायरस के कारण सावधानियों का ध्यान रखते हुए बॉब शेलार्ड को नर्सिंग होम में भर्ती अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत नहीं मिली इसलिए वह खिड़की के बाहर एक साइन बॉर्ड लेकर खड़ा हो गया, जिस पर लिखा था, ''मैं तुम्हें 67 साल से प्यार कर रहा हूं और अभी भी करता हूं... हैप्पी एनिवर्सरी''.

बॉब, अपनी पत्नी के कमरे के बाहर लगी खिड़की पर यह बोर्ड लेकर खड़ा हुआ था, ताकि वह भी अपनी सालगिरह मना सके. एनबीसी न्यूज के मुताबिक, नेंसी ने हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस के साथ अपने पति के साइन बोर्ड का जवाब दिया था. सोशल मीडिया पर लोग बॉब की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''यह पढ़ कर मेरा दिल टूट गया... भगवान आप दोनों पर अपनी कृपा बनाए रखे''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''मैं उम्मीद करता हूं कि आपकी पत्नी जल्दी ठीक हो जाएं''.