
कोरोना वायरस (Coronavirus) के देशभर में फैलने के बाद कॉरपोरेट वर्ल्ड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सभी लोगों ने कुछ समय के लिए खुद को घरों में बंद कर लिया है. इसी बीच रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वह किस तरह से इस वक्त को हेल्थी तरीके से एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने पालक सूप की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बारे में उन्हें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बताया था. करीन ने उन्हें यह सूप पीने की एडवाइज दी थी.
रिया की इस स्टोरी पर रिप्लाई करते हुए करीना कपूर ने उन्हें दुधी सूप भी ट्राय करने के लिए कहा.

आपको बता दें, देशभर में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 110 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक फैन्स को सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं. वहीं कई राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज समेत मॉल और थिएटर्स भी बंद कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है और न ही इसका कोई इलाज है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोएं.
- सैनेटाइजर का प्रयोग करें.
-अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
- हो सके तो घर में ही रहें.
- यदि किसी को खांसी-जुखाम है तो उससे एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं