
देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. ऐसे में सभी बॉलीवुड सितारें भी अपने घरों में बंद हैं. घरों में समय बिताते हुए इन दिनों बॉलीवुड सितारें भी कुछ न कुछ नया सीख रहे हैं. हालांकि, इसी बीच वो घर पर ही वर्कआउट भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपने घर की छत पर वर्कआउट (Workout) करते हुए नजर आ रही हैं.
लॉकडाउन के बीच अपने फॉलोअर्स को मोटिवेट करने के लिए उन्होंने सोमवार को अपना यह वीडियो शेयर किया है. इस बूमरंग वीडियो में वह स्क्वेट्स, रनिंग और जंपिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, घर पर रहें...
यहां देखें पोस्ट
केवल श्रद्धा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारें लॉकडाउन के दौरान फैन्स के साथ अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि श्रद्धा आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं