कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इन दिनों अधिकतर लोगों ने खुद को अपने घरों में बंद कर लिया है. यहां तक कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों अपने घरों में खुद के साथ वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने फैन्स को योगा टिप्स देते हुए नजर आ रही हैं.
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को योगा करना काफी पसंद है और इस वजह उन्होंने फैन्स के साथ इस वीडियो को शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनका पसंदीदा योगासन सूर्यनमस्कार है और उन्होंने फैन्स को भी यह करना बताया.
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''यह एक सूर्यनमस्कार है और 20 मिनट में आप 20 बार यह करते हैं... यह बहुत ही अच्छा वर्कआउट है. मैं 108 करती हूं...''
शेयर किए गए वीडियो में वह पूरी तरह से योगा पर फोक्स करते हुए सूर्यनमस्कार करते हुए दिख रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं