
आंखों के इंफेक्शन से बचने के लिए 5 टिप्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घर में धूल ना जमने दें
गंदे हाथों को आंखों से दूर रखें.
आंखों को ना छुएं और ना ही रगड़ें.
आंखों, मुंह के छालों, पेट की परेशानियों और बवासीर में दिलाए आराम, जानें 'दूब' घास के फायदे
1. गंदे हाथों को आंखों से दूर रखें. हाथों को दिन में 4 से 5 बार साबुन से धोएं.
2. कभी भी अपना आई ड्रॉप, आई मेकअप, टिशू, कपड़े, टॉवल या तकिया दूसरों से शेयर ना करें, घरवालों से भी नहीं.
3. कंजाक्टिविटिस के दौरान आंखों को बाहरी प्रदूषण से बचाने के लिए घर की खिड़की और दरवाज़ों को बंद रखें.
4. आंखों को ना छुएं और ना ही रगड़ें.
5. अपने टॉवल और तकिए के कवर को नियमित तौर पर बदलें. साथ ही घर में धूल ना जमने दें.
देखें वीडियो - ग्लूकोमा क्या है और ये बीमारी क्यों होती है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं