विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

Conjunctivitis से हो रही है आंखों में जलन और दर्द, तो ऐसे करें बचाव

कंजाक्टिविटिस कई कारणों से होता है, जैसे आंखों के संपर्क में शैम्पू, धूल-मिट्टी, धुंआ या क्लोरीन का आना. इसके अलावा किसी वायरस या बैक्टिरिया की वजह से भी आंखें लाल हो सकती हैं.

Conjunctivitis से हो रही है आंखों में जलन और दर्द, तो ऐसे करें बचाव
आंखों के इंफेक्शन से बचने के लिए 5 टिप्स
नई दिल्ली: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी होना आम बात है, लेकिन इसके साथ ही लोगों में आंखों का इंफेक्शन (कंजाक्टिविटिस) भी देखा जा रहा है. इस इंफेक्शन की वजह से आंखों का लाल होना और उसमें दर्द महसूस किया जा रहा है. कंजाक्टिविटिस कई कारणों से होता है, जैसे आंखों के संपर्क में शैम्पू, धूल-मिट्टी, धुंआ या क्लोरीन का आना. इसके अलावा किसी वायरस या बैक्टिरिया की वजह से भी आंखें लाल हो सकती हैं. वहीं, इसका कारण कई बार लेंस से हुई एलर्जी भी हो सकती है. वजह जो भी हो, आपको यहां इस परेशानी को खत्म करने के लिए कुछ खास टिप्स दिए जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आंखों की इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. 

आंखों, मुंह के छालों, पेट की परेशानियों और बवासीर में दिलाए आराम, जानें 'दूब' घास के फायदे​

1. गंदे हाथों को आंखों से दूर रखें. हाथों को दिन में 4 से 5 बार साबुन से धोएं. 
2. कभी भी अपना आई ड्रॉप, आई मेकअप, टिशू, कपड़े, टॉवल या तकिया दूसरों से शेयर ना करें, घरवालों से भी नहीं.  
3. कंजाक्टिविटिस के दौरान आंखों को बाहरी प्रदूषण से बचाने के लिए घर की खिड़की और दरवाज़ों को बंद रखें.  
4. आंखों को ना छुएं और ना ही रगड़ें. 
5. अपने टॉवल और तकिए के कवर को नियमित तौर पर बदलें. साथ ही घर में धूल ना जमने दें.  

देखें वीडियो - ग्लूकोमा क्या है और ये बीमारी क्यों होती है?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com