स्कार्फ, स्टाइल और कंफर्ट देने वाले होते हैं. एक ओर जहां ये आपको स्टाइलिश लुक देते हैं, वहीं गर्मी, धूल से बचाते भी हैं. लेकिन यह कंफर्ट तभी मिल सकता है, जब आप स्कार्फ का चुनाव करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें, जैसे इसका फैब्रिक... अगर आप स्कार्फ लेते समय सिर्फ स्टाइल और डिजाइन पर ध्यान देंगी, तो हो सकता है कि यह आपको पूरा दिन अनकंफर्टेबल महसूस कराए. खास तौर पर मानसून में... इसलिए अगर मानसून में कर रही हैं स्कार्फ का इस्तेमाल तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें-
आजकल अधिकांश युवतियां स्कार्फ का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं. मानसून में युवतियों को सूती, पॉलिस्टर और शिफॉन के कपड़े वाले स्कार्फ खरीदने चाहिए. मानसून के दौरान किस कपड़े का स्कार्फ खरीदें, इस बारे में पेश हैं कुछ टिप्स-
* सूती यानी कॉटन के कपड़े का स्कार्फ गर्मी और बारिश के मौसम के लिए बिल्कुल उपयुक्त होता है. यह न सिर्फ धूप से रक्षा करता है, बल्कि तापमान में थोड़ा गिरावट आने पर भी आपका साथ देता है.
* पॉलिस्टर कपड़े के स्कार्फ को धुल कर सुखाने में आसानी होती है और इनमें सिकुड़न भी नहीं पड़ती. आप पॉली-ब्लेंड स्कार्फ भी खरीद सकती हैं, ये बारिश में पारदर्शी नहीं दिखते.
* इस मौसम में शिफॉन का स्कार्फ आपके लिए सही विकल्प होगा क्योंकि ये बहुत जल्दी सूख जाते हैं.
* ब्रीदेबल क्वालिटी के कारण बारिश के मौसम में लिनेन के कपड़े के स्कार्फ का इस्तेमाल करना भी उपयुक्त विकल्प है.
इनपुट आईएएनएस से
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आजकल अधिकांश युवतियां स्कार्फ का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं. मानसून में युवतियों को सूती, पॉलिस्टर और शिफॉन के कपड़े वाले स्कार्फ खरीदने चाहिए. मानसून के दौरान किस कपड़े का स्कार्फ खरीदें, इस बारे में पेश हैं कुछ टिप्स-
* सूती यानी कॉटन के कपड़े का स्कार्फ गर्मी और बारिश के मौसम के लिए बिल्कुल उपयुक्त होता है. यह न सिर्फ धूप से रक्षा करता है, बल्कि तापमान में थोड़ा गिरावट आने पर भी आपका साथ देता है.
* पॉलिस्टर कपड़े के स्कार्फ को धुल कर सुखाने में आसानी होती है और इनमें सिकुड़न भी नहीं पड़ती. आप पॉली-ब्लेंड स्कार्फ भी खरीद सकती हैं, ये बारिश में पारदर्शी नहीं दिखते.
* इस मौसम में शिफॉन का स्कार्फ आपके लिए सही विकल्प होगा क्योंकि ये बहुत जल्दी सूख जाते हैं.
* ब्रीदेबल क्वालिटी के कारण बारिश के मौसम में लिनेन के कपड़े के स्कार्फ का इस्तेमाल करना भी उपयुक्त विकल्प है.
इनपुट आईएएनएस से
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं