विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

Coronavirus से कइयों की जान बचाने के बाद इस नर्स ने रखी अजीबोगरीब मांग, कहा- ''सरकार मुझे बॉयफ्रेंड तो दे ही सकती है''

अपनी पोस्ट में टीआन ने लिखा है, ''मुझे उम्मीद है कि कोरोनावायरस के खत्म हो जाने के बाद सरकार मुझे एक बॉयफ्रेंड दे सकती है.''

Coronavirus से कइयों की जान बचाने के बाद इस नर्स ने रखी अजीबोगरीब मांग, कहा- ''सरकार मुझे बॉयफ्रेंड तो दे ही सकती है''
नर्स ने Weibo पर एक पोस्ट करते हुए बॉयफ्रेंड की मांग रखी है.
नई दिल्ली:

चीन (China) के बाद अब कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनियाभर में काफी तेजी से फैल रहा है. दुनियाभर के कई देशों में धीरे-धीरे कोरोनावायरस के मामले सामने आने लगे हैं. तो वहीं चीन में कोरोनावायरस के मामले घट रहे हैं. इसी बीच कई डॉक्टर और नर्स ने लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल कर उनका इलाज किया. चीन के वुहान में कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए टीआन फांगफांग नाम की नर्स खुद मदद के लिए आगे आई थी. 

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन के लोगों ने निकाला ये अनोखा तरीका, देखें Video

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीआन के पिता भी मेडिकल वर्कर थे और 2003 में जब चीन में सार्स फैला था तो उन्होंने कई लोगों की जान बचाई थी. इसलिए अपने पिता की तरह टीआन भी कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आई थी और अब तक कई लोगों की जान बचा चुकी है. कोरोनावायरस से लोगों की जान बचाने के बदले में वह अब सरकार से केवल एक बॉयफ्रेंड चाहती है. दरअसल, टीआन ने चीन के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट करते हुए सरकार से बॉयफ्रेंड की मांग की है. 

अपनी पोस्ट में टीआन ने लिखा है, ''मुझे उम्मीद है कि कोरोनावायरस के खत्म हो जाने के बाद सरकार मुझे एक बॉयफ्रेंड दे सकती है.'' टीआन ने कहा कि उन्होंने बहुत सी नर्स के हैजमैट सूट (संक्रमण को रोकने के लिए पहना जाने वाला सूट) पर मुझे बॉयफ्रेंड चाहिए लिखा हुआ देखा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने इस मैसेज के साथ सकारात्मक भावना लोगों के बीच पहुंचाना चाहती थीं ताकि लोग एक अच्छे भविष्य की उम्मीद कर सकें. 

Weibo पर बाद में एक अन्य पोस्ट में टीआन ने लिखा, ''मैं वाकई में एक बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही हूं लेकिन अभी मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर है. मेरा उद्देश्य फिलहाल लोगों की मदद करना है और इस परेशानी की घड़ी का सामना करना है''. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: