विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

सादे पानी की जगह इस अनाज के पानी से धोकर देख लीजिए चेहरा, स्किन 3 दिनों में दिखने लगेगी चमकदार

Homemade Face Wash: चेहरे पर निखार लाने के लिए आपने यूं तो कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए होंगे. आज जानिए इस कमाल के नुस्खे के बारे में जो चुटकियों में निखार देता है त्वचा. 

सादे पानी की जगह इस अनाज के पानी से धोकर देख लीजिए चेहरा, स्किन 3 दिनों में दिखने लगेगी चमकदार
Glowing Skin Home Remedies: त्वचा को इस पानी से मिलते हैं कई फायदे. 

Skin Care: सभी चाहते हैं त्वचा हमेशा खिली और दमकती हुई नजर आए, लेकिन धूप, धूल और सही तरह से त्वचा की देखरेख ना करने पर चेहरा बेजान दिखना शुरू हो जाता है. वहीं, स्किन से जुड़ी इतनी समस्याएं हैं कि समझ नहीं आता किस तरह त्वचा की चमक बरबकार रखी जा सकती है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. लेकिन, घरेलू नुस्खे झंझट से भरे हुए भी लगते हैं. मगर जिस नुस्खे की यहां बात हो रही है उसे तैयार करना और आजमाना दोनों ही चंद मिनटों का काम है. असल में हम बात कर रहे हैं चेहरे को चावल के पानी (Rice Water) से धोने की. सही सुना आपने, चावल का पानी. स्किन की एक नहीं बल्कि कितनी ही दिक्कतों को पल में छूमंतर कर सकता है चावल का पानी. चावल का पानी सेंसिटिंव से नॉर्मल और इरिटेटेड स्किन पर भी लगाया जा सकता है. इस पानी से स्किन को ब्राइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और एजिंग साइंस भी कम होने लगते हैं. 

मॉर्निंग वॉक ज्यादा फायदेमंद है या फिर शाम की सैर, जानिए किस तरह वजन कम होने में मिलता है ज्यादा फायदा 

चावल के पानी से चेहरा धोने के फायदे | Benefits Of  Washing  Face With Rice Water 

चेहरे को चावल के पानी से धोने के लिए आपको चावल और पानी की जरूरत होगी. एक कप चावल लेकर अच्छी तरह धो लें और एक गिलास पानी में इस चावल को डालकर लगभग आधा घंटा भिगोकर रखें. अब चावल को चावल छानकर अलग करें और इस पानी से चेहरा धोएं. चावल को पकाकर भी पानी अलग किया जा सकता है. इस पानी को ठंडा करने के बाद चेहरा धोया जा सकता है. इसके अलावा, चावल का पानी एक से 2 दिन फंर्मेंट करने के बाद भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. निखरी त्वचा (Glowing Skin) पा लेंगे आप. 

  • चावल के इस पानी को टोनर (Rice Water Toner) की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. रूई में चावल का पानी लें और इसे चेहरे पर मलें. जब चेहरा सूख जाए तो धोकर साफ कर लें. 
  • चावल के पानी को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है और यह अच्छे फेस सीरम की तरह भी काम करता है. एक चम्मच एलोवेरा जैल और बराबर मात्रा में चावल का पानी मिलाकर चेहरे पर सीरम की तरह लगाएं. 
  • फेस पैक्स बनाने के लिए भी चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पानी को अलग-अलग फेस पैक्स को मिक्स करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • आमतौर पर बालों पर भी चावल का पानी खूब लगाते हैं. इससे बालों को मुलायम और लंबा होने में मदद मिलती है. 
Anand Bakshi ने School में पढ़ी कहानी और लिख दिया यह गाना | Bollywood Gold

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
सादे पानी की जगह इस अनाज के पानी से धोकर देख लीजिए चेहरा, स्किन 3 दिनों में दिखने लगेगी चमकदार
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com