सीबीएसई 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव का सक्सेस मंत्र
नई दिल्ली:
मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में टॉप किया है. इन्होंने 500 में से 499 हासिल किए. मेघना के 100 में से 99.8 प्रतिशत मार्क्स आए हैं. ये .2 प्रतिशत नंबर सिर्फ इंग्लिश विषय में 100 में से 99 आने पर कम हुए. ऑल इंडिया टॉप करने वाली मेघना ने अपनी इस सफलता का राज वीडियो में शेयर किया. CBSE 12th Result 2018: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप, 500 में से आए 499 मार्क्स
उन्होंने इस वीडियो में कहा कि ''इस सक्सेस के लिए कोई सीक्रेट नहीं है. आपको बस पूरे साल लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है. मेरे टीचर और पेरेंट्स ने मुझे बहुत मदद की. मुझ पर कभी भी प्रेशर नहीं डाला''
CBSE 12th Result: तस्वीरों में जानें सीबीएसई टॉपर Meghna Srivastava के बारे में खास बातें
मेघना नोएडा के Step By Step स्कूल से हैं. यहां उनके पास 12वी क्लास में इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट थे. इंग्लिश में 99 और बाकी सभी विषयों में मेघना को 100 में से 100 नंबर मिले हैं.
CBSE 12th Result: बेटियों ने मारी बाज़ी, मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्रा समेत TOP 6 में सिर्फ लड़कियां
आपको बता दें मेघना के बाद गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा ने 500 में से 498 नंबर हासिल कर दूसरे नंबर पर बाज़ी मारी है. कमाल की बात यह है कि तीसरे नम्बर पर 1 या 2 नहीं इस बार 7 बच्चे हैं, जिन्होंने 500 में से 497 नंबर प्राप्त किए. इन सात में से पांच लड़कियां हैं. इन सबके नाम हैं चाहत बोधराज, आस्था बंबा, तनुजा कपरी, सुप्रिया कौशिक और अनन्या सिंह. वहीं दो लड़कों के नाम हैं नकुल गुप्ता और क्षितिज आनंद.
CBSE 12th Result: 12वीं सीबीएसई के रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक
#WATCH: Meghna Srivastava, #CBSE class 12 topper who scored 499 out of 500 marks, shares her success story, says 'There is no secret, you just have to work hard throughout the year'. #CBSEResult2018 pic.twitter.com/YKaZzqxs7W
— ANI (@ANI) May 26, 2018
उन्होंने इस वीडियो में कहा कि ''इस सक्सेस के लिए कोई सीक्रेट नहीं है. आपको बस पूरे साल लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है. मेरे टीचर और पेरेंट्स ने मुझे बहुत मदद की. मुझ पर कभी भी प्रेशर नहीं डाला''
CBSE 12th Result: तस्वीरों में जानें सीबीएसई टॉपर Meghna Srivastava के बारे में खास बातें
मेघना नोएडा के Step By Step स्कूल से हैं. यहां उनके पास 12वी क्लास में इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट थे. इंग्लिश में 99 और बाकी सभी विषयों में मेघना को 100 में से 100 नंबर मिले हैं.
CBSE 12th Result: बेटियों ने मारी बाज़ी, मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्रा समेत TOP 6 में सिर्फ लड़कियां
आपको बता दें मेघना के बाद गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा ने 500 में से 498 नंबर हासिल कर दूसरे नंबर पर बाज़ी मारी है. कमाल की बात यह है कि तीसरे नम्बर पर 1 या 2 नहीं इस बार 7 बच्चे हैं, जिन्होंने 500 में से 497 नंबर प्राप्त किए. इन सात में से पांच लड़कियां हैं. इन सबके नाम हैं चाहत बोधराज, आस्था बंबा, तनुजा कपरी, सुप्रिया कौशिक और अनन्या सिंह. वहीं दो लड़कों के नाम हैं नकुल गुप्ता और क्षितिज आनंद.
CBSE 12th Result: 12वीं सीबीएसई के रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं