सीबीएसई 12th टॉपर मेघना श्रीवास्तव के बारे में जानें खास बातें
नई दिल्ली:
CBSE 12th में नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 500 से 499 नम्बर लाकर टॉप किया है. मेघना नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल से हैं. मेघना के सिर्फ इंग्लिश में 100 में से 99 नंबर आए हैं, जिस वजह से उनके टोटल मार्क्स 500 में से 499 हुए. इसके अलावा हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स इन चारो विषयों में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं. यहां फोटोज़ के साथ जानें सीबीएसई की ऑल इंडिया टॉपर मेघना श्रीवास्तव के बारे में कुछ खास बातें.
CBSE 12th Result: बेटियों ने मारी बाज़ी, मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्रा समेत TOP 6 में सिर्फ लड़कियां
1. मेघना का जन्म 18 अगस्त 2000 में हुआ.
CBSE 12th टॉपर Meghna Srivastava का सक्सेस मंत्र, VIDEO में जानें 99.8% मार्क्स का राज़
2. उनके पिता का नाम गौतम श्रीवास्तव और मां का नाम अल्पना श्रीवास्तव है.
3. इन सभी विषयों के अलावा भी सभी एक्टिविटी में मेघना को A1 मिला है.
CBSE 12th Result: 12वीं सीबीएसई के रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक
4. मेघना को पढ़ाई के अलावा खाना बनाने का बहुत शौक है.
5. मेघना का अपने रिज़ल्ट पर कहना है कि यह सिर्फ उनकी हार्ड वर्क का नतीजा है और कुछ नहीं.
6. मेघना के पिता गौतम श्रीवास्तव एक मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में लेक्चरार हैं.
CBSE 12th Result 2018 Live Updates: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप, 500 में से आए 499 मार्क्स
CBSE 12th Result: बेटियों ने मारी बाज़ी, मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्रा समेत TOP 6 में सिर्फ लड़कियां
1. मेघना का जन्म 18 अगस्त 2000 में हुआ.
CBSE 12th टॉपर Meghna Srivastava का सक्सेस मंत्र, VIDEO में जानें 99.8% मार्क्स का राज़
2. उनके पिता का नाम गौतम श्रीवास्तव और मां का नाम अल्पना श्रीवास्तव है.
3. इन सभी विषयों के अलावा भी सभी एक्टिविटी में मेघना को A1 मिला है.
CBSE 12th Result: 12वीं सीबीएसई के रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक
4. मेघना को पढ़ाई के अलावा खाना बनाने का बहुत शौक है.
5. मेघना का अपने रिज़ल्ट पर कहना है कि यह सिर्फ उनकी हार्ड वर्क का नतीजा है और कुछ नहीं.
6. मेघना के पिता गौतम श्रीवास्तव एक मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में लेक्चरार हैं.
CBSE 12th Result 2018 Live Updates: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप, 500 में से आए 499 मार्क्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं