विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2020

जयपुर में वाहन कलाप्रेमियों का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' संपन्न

कलाकारों, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों और डिजाइनरों का चार दिवसीय ‘कार्टिस्ट फेस्टिवल’ सोमवार को सम्पन्न हुआ.

जयपुर में वाहन कलाप्रेमियों का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' संपन्न
जयपुर में वाहन कलाप्रेमियों का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' संपन्न
जयपुर:

कलाकारों, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों और डिजाइनरों का चार दिवसीय ‘कार्टिस्ट फेस्टिवल' सोमवार को सम्पन्न हुआ. कार्टिस्ट के संस्थापक हिमांशु जांगिड़ ने बताया, कि उत्सव में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, कलाकार, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ, डिजाइनर व अन्य हस्तियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस कला व ऑटोमोबाइल उत्सव में कई प्रख्यात कलाकारों के सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें पद्मश्री शाकिर अली, विनय शर्मा, वीर मुंशी, वाजित खान, स्वरूप बिस्वास, निताशा जैनी, लुबना सेन, सुधांशु सुथार और पूनम नायर शामिल हैं.

जयपुर के आमेर महल में हाथी की सवारी फिर से शुरू

उन्होंने बताया, कि इस उत्सव में एक क्लासिक एंबेसडर का इंस्टॉलेशन शामिल है, जिसे स्वर्णिम पत्तों के डिजाइनों से कवर किया गया है। 'ओल्ड इज गोल्ड' नामक इस इंस्टॉलेशन के जरिए पुराने वाहनों को सावधानीपूर्वक तरीके से नष्ट किए जाने के महत्व को दर्शाया गया है. कार्टिस्ट फेस्टिवल को समर्थन करने के लिए लखनऊ, बीकानेर, दिल्ली, बैंगलोर, पुणे, इंदौर, सांगली जैसे शहरों के कलाकारों ने कोविड की स्थिति के मद्देनजर सभी सुरक्षा सावधानियों को अपनाते हुए फेस्टिवल के आभासी मंच पर अपने घरों से कलाकृतियां बनाई.

जरूर देखने जाएं जयपुर के इन होटलों का शाही अंदाज़, जो पहले हुआ करते थे राजाओं के महल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cartist Festival 2020, Jaipur, कार्टिस्ट फेस्टिवल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com